Zara hatke Zara bachke review in hindi

Zara hatke Zara bachke review in hindi – हाली मैं बॉक्स ऑफिस पर सारा अली खान और विकी कौशल की स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है,

Zara hatke Zara bachke review in hindi
Zara hatke Zara bachke review in hindi

फिल्म का इंतजार लंबे समय से सारा अली खान और विकी कौशल के फैंस कर रहे थे विकी कौशल लंबे समय से धड़ाधड़ अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहे हैं

इसी कड़ी में सर अली खान और उनकी कौशल की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हाजिर है फिल्म की कहानी दो शादीशुदा जोड़ों पर आधारित है फिल्म का निर्देशन लक्ष्मणगढ़ द्वारा किया गया है

जिन्होंने इससे पहले मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों में निर्देशन किया है आज इस आर्टिकल में हम Zara hatke Zara bachke review in hindi के बारे में जानेंगे

Zara hatke Zara bachke info

फिल्म का नाम जरा हटके जरा बचके
निर्देशकलक्ष्मण अटेकर
रिलीज डेट2 जून 2023
प्रॉडक्शन हाउस jio cinema
बजट 24 करोड़
समय 131 मिनट
संगीतsachin- जिगर
Zara hatke Zara bachke review in hindi

Zara hatke Zara bachke movie story in Hindi

फिल्म की कहानी दो कपल के जीवन पर आधारित होती है जिन्होंने लव मैरिज की है सौम्या चावला यानी सारा अली खान एक टीचर की भूमिका में है

वही कपिल दुबे यानी विकी कौशल योगा टीचर की भूमिका में मौजूद है दोनों इंदौर के शहर के रहने वाले हैं दोनों का वैवाहिक जीवन खूब रोमांस भरा चल रहा होता है ।

लेकिन मुसीबत आवाज आती है जब उनके घर में उनके मामा मामी और उनके बच्चे आ जाते हैं और उनकी वैवाहिक जीवन पर खलल पड़ने लगता है जिस कारण वह दोनों हॉल में सोते हैं,

इस कारण दोनों एक दूसरे से अलग होने का बहाना बनाते हैं और एक दूसरे से तलाक लेने का नाटक घर वालों के सामने करते हैं लेकिन आखिरी तक जाते-जाते सभी को पता चल जाता है कि यह दोनों अलग होने का नाटक क्यों कर रहे हैं

asur 2 web series download mp4moviez

Zara hatke Zara bachke review in hindi

Zara hatke Zara bachke review in hindi हिंदी ड्रामा फिल्म है फिल्म में दोनों प्रमुख किरदार की अभिनय की बात करें तो विकी कौशल का अभिनय सारा अली खान से काफी ज्यादा बेहतरीन इस फिल्म में नजर आया है फिल्म की शुरुआत में अच्छी रफ्तार पकड़ती है

और लोगों को जोड़ने में कामयाबी होती है, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है वैसे वैसे फिल्म रफ्तार अपनी खोने लगती है और धीमी और सुस्त पड़ जाती है,

लुका छुपी और मीमी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले लक्ष्मण उटाकेर इस फिल्म में थोड़े चूक करते हुए नजर आ रहे हैं और फिल्म का निर्देशन भी कमजोर दिखाई पड़ रहा है,

फिल्म में कहीं-कहीं डायलॉग काफी अटपटे और बचकाने किसम के लगते हैं यह फिल्म के डायरेक्टर की तीसरी फिल्म है इससे पहले इन्होंने दो फिल्म और बनाए हैं

फिल्म कॉमेडी और इमोशन दोनों को साथ में पर उसने का काम किया गया है लेकिन कहीं गई इमोशन के बीच में कॉमेडी डाल दी गई है जो कि काफी अटपटा लग रहा है, और जो कि गले से नहीं करती है कुल मिलाकर फिल्म एक एवरेज फिल्म है जो कि आप एक बार जाकर तो देख ही सकते हैं

Zara hatke Zara bachke movie song review in hindi

फिल्म की कहानी की बात ना करें तो फिल्म के गाने का सुपरहिट और बेहतरीन है फिल्म में कुल 4 गाने हैं तेरे वास्ते, तू है तो मुझे और क्या चाहिए, बेबी तुझे पाप लगेगा, सांझा, जिनमें से दो गाने तेरे वास्ते और तू है तो मुझे और क्या चाहिए काफी सुपरहिट हो चुके हैं

अभी तक और उनको गानों में अभी तक कुल मिलाकर 200 मिलियन से ज्यादा यूज यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं,

फिल्म के संगीत की बात करें तो फिल्म में संगीत सचिन जिगर द्वारा दिया गया है और फिल्म के कुछ गाने अर्जित सिंह और कुछ वरुण जैन और हिमेश रेशमिया ने गाया हुआ है, फिल्म के सारे गाने अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं जो कि काफी बेहतरीन हैं

फिल्मी सचिन जिगर द्वारा बेहतरीन म्यूजिक दिया गया है, सचिन जिगर ने तेरे वास्ते और सांझा गाने में अपनी आवाज का जादू भी चलाया है

वह हिमेश रेशमिया एक बार फिर बेबी तुझे पाप लगेगा गाने से वापस आए हैं

the kerala story movie download filmyzilla free

FaQ

जरा हटके जरा बचके मूवी रिलीज डेट?

जरा हटके जरा बचके फिल्म 2 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है फिल्म मैं विकी कौशल और सारा अली खान प्रमुख किरदार में मौजूद

जरा हटके जरा बचके फिल्म कैसी है

जरा हटके जरा बचके फिल्म एक सस्पेंस कॉमेडी ड्रामा फिल्में जोकि दो कपल्स के ऊपर आधारित है जोकि घर में मेहमान के कारण अपनी शादीशुदा जीवन का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं जिस कारण वह लोग एक दूसरे से अलग होने का नाटक करने का प्लान बनाते हैं कुल मिलाकर फिल्म ठीक है

जरा हटके जरा बचके फिल्म का निर्देशन किसने किया है?

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटाकेर किया है

Related Posts