यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है | Yorker ball kaise Dala jata hai

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है | Yorker ball kaise Dala jata hai

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – क्रिकेट में एक अच्छी यॉर्कर बॉल एक अहम मौके पर विकेट दिलाकर मैच जिताने का दमखम रखती हैं Yorker ball बॉलर का एक अहम हथियार है जो कि अच्छी रफ्तार और सही जगह पर गिरने पर बैट्समैन को चारों खाने चित करने की ताकत रखती है

लेकिन एक अहम सवाल यह भी है कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, जो इस आर्टिकल की मदद से आप यॉर्कर बॉल डालने के जरूरी टिप्स के बारे में आज जानेंगे जिससे आप बुमराह और मलिंगा की तरह ना सही लेकिन एक अच्छी यॉर्कर बॉल डालना सीख जाएंगे

यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं

Yorker ball क्रिकेट में एक तरह की फुल लेंथ बॉल होती है जोकि बैट्समैन के एकदम जड़ पर मेरा मतलब कि जूते के सामने या सर के नीचे एकदम गिरती है यह एक तरह की लो फुलटोस होती है जिसे खेलना बेहद कठिन होता है

एक अच्छी स्पीड से आ रही यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज सिर्फ डिफेंस ही कर सकता है, और इस बॉल को खेलने के लिए बल्लेबाज को कुछ अलग करना पड़ेगा जिसमें विकेट गिरने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं यॉर्कर एक अहम हथियार के रूप में फास्ट बॉलरओ के काम आता है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – Yorker ball फास्ट बॉलिंग का मील का पत्थर है है जो कि सही जगह और सही ठिकाने में पड़ने पर विकेट दिलाने में बड़ा योगदान दे सकती है लेकिन गलत जगह इसको डालने पर आपको भारी परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है तथा बॉल फुल टॉस भी हो सकती है जिसे बैट्समैन आसानी से खेल कर सीधा बाउंड्री के बाहर भेज देगा इसलिए हमें जानना जरूरी है कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यार्कर बॉल डालने के लिए कुछ चीजों को आप को समझना बेहद जरूरी है की और यॉर्कर बॉल के पीछे साइंस व तरीका क्या है जिससे एक परफेक्ट यॉर्कर बॉल डाली जा सकती है आइए जानते हैं एक परफेक्ट यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

Read More – रोहित शर्मा पत्नी, नेटवथ, करियर, उम्र, जीवनी 2022

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
  • पर्फेक्ट यॉर्कर डालने के लिए सबसे पहले बॉल कि ग्रिप बेहद जरूरी होती है यार्कर के लिए आपको बॉल कि ग्रिप हमेशा सिलाई की तरफ से पकड़नी होगी जिससे बॉल में ज्यादा तेजी आएगी और आपको अच्छी स्पीड भी मिलेगी यही अगर आप टेनिस वाली बॉल से डालेंगे तो आप टेनिस बॉल को अब सीम से पकड़ कर डालें, अगर आप क्रॉस सिम से बॉल पकड़ेंगे तो आपको उतनी तेजी नहीं मिलेगी हां slow यॉर्कर डालने के लिए यह ठीक ह

  • अच्छी सीन पोजीशन के बाद बॉल डालते समय बॉल को हमेशा सर के थोड़ा आगे से रिलीज करें जिससे आपको अच्छी यॉर्कर करने का ज्यादा चांस रहता है बॉल को सर के ऊपर से ना छोड़े नहीं तो वह बॉल यॉर्कर कर होने की जगह फुलटास हो जाएगी

Read More – पैरालंपिक खेल | ओलंपिक खेलों का इतिहास | पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन

  • यॉर्कर बॉल फेंकते समय बॉल को सीधा ना फेंककर हल्का तिरछा डालने की कोशिश करें जिससे बॉल क्रोसिन होती है की जो कि बल्लेबाज को हिट करने में बेहद परेशानी होगी और बॉलड होने के बहुत ज्यादा चांसेस होंगे
  • यॉर्कर बॉल के लिए एक अच्छा रनअप भी बेहद जरूरी है इसलिए अपने रनर को एक उचित दूरी तय करके पूरा करें
  • योर्कार हमेशा ऑफ स्टंप या लेग स्टंप पर टारगेट करें जिससे बैट्समैन को बॉल को हिट करने में बेहद परेशानी होती है बड़े-बड़े बॉलर जैसे बुमराह और लसिथ मलिंगा अपनी बोलिंग में यॉर्कर डालते समय हमेशा लेग स्टंप को ही टारगेट करते हैं जिससे और कर गेंद को हिट करना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है

  • Yorkar का प्रयोग आप पहली दो गेद फेकने के बाद कर सकते हैं और एक अच्छी पेश दिखाने के बाद आपकी एक स्लोअर यॉर्करआपको विकेट दिला सकती है
  • यॉर्कर डालते समय कई बार आपसे फुलटोस बॉल जा सकती है जिसे आप छक्का भी खा सकते हैं लेकिन यह चीजें आम हैं इसकी आपको मेंटली और फिजिकली रूप से आदत डालनी पड़ेगी

Yorkar कितने तरीके से डाल सकते हैं

यॉर्कर को डालने के बहुत सारे तरीके हैं और मैच में विभिन्न जगह एवं परिस्थितियों के हिसाब से इस बॉल का प्रयोग होता है, हर बार यॉर्कर का प्रयोग सिर्फ डंडा उखाड़ना नहीं होता है इसका प्रयोग बॉल को डॉट करवाने, बाउंड्री ना खाने के लिए भी किया जाता है, आइए जानते हैं Yorkar कितने तरीके से डाल सकते हैं

Slow यॉर्कर – यह यॉर्कर का बेहद नया तरीका है इसका प्रयोग हाल ही में 8 सालों के क्रिकेट में ज्यादा होने लगा है शुरुआत में योर्का र का प्रयोग फास्ट बॉलर किया करते थे, लेकिन धीरे-धीरे इन यॉर्कर किस शैली में भी बदलाव आया और slow यॉर्कर बॉल की शुरुआत हुई, इसमें बॉल 110 – 120 किलोमीटर की स्पीड से आती है और बैट्समैन पूरी तरह से स्पीड मिस कर देता है यह बॉल डालने के लिए आपको क्रॉस सीम से बॉल को पकड़कर तिरछा धीमे में डालनी रहती है सही जगह गिरने पर यह बोल बैट्समैन को चारों खाने चित करने का दम रखती है

वाइड यॉर्कर – यह यॉर्कर ऑफ स्टंप बाहर की ओर वाइड लाइन के बिल्कुल करीब से डाली जाती है जो कि बिल्कुल जबरदस्त होती है इसका प्रयोग बॉलर ज्यादातर डेथ ओवर में करते हैं जहां पर उनको रन बचाने होते हैं यह बॉलिंग से बल्लेबाज का विकेट के पीछे आउट होने का चांस ज्यादा बढ़ जाता है

ब्लैक होल यॉर्कर – ये बॉल बेट और पैर के बीच में गिरती है, जिसमें बैट्समैन पूरी तरह से अनप्लेबल हो जाता है और कई बार तो बैट्समैन घुटनों के बल भी गिर जाता है यह बोल का प्रयोग ज्यादातर फास्ट बॉलर बैट्समैन को बैकफुट पर लाने के लिए करते हैं

यॉर्कर बॉल डालते समय सावधानी

  1. यॉर्कर बॉल का प्रयोग आप अपने हिसाब से कभी भी कर सकते हैं लेकिन उसको डालते समय कुछ सावधानी बरतने से आप पर बेस्ट यॉर्कर डालने में कामयाब हो सकते हैं
  2. Yorker को सर के थोड़ा आगे से डालें जिससे यॉर्कर को ठिकाने मैं गिरने की संभावना काफी बढ़ जाती है
  3. Yorker को हमेशा तिरछ हाथ से डाले जो कि आपकी इन इनस्विंग और कर हो जाएग
  4. यर्कर का प्रयोग हमेशा पूरे कंट्रोल में करें अक्सर योर्कर में ज्यादा स्पीड के कारण हमसे फुलटोस या लेफ्ट हैंड पर वाइट चली जाती है
  5. Yorker बोलिंग की नेट और ग्राउंड पर लगातार डालने की कोशिश करें जिससे आप धीरे-धीरे एक परफेक्ट यॉर्कर गेद डाल सकते हैं
  6. अपनी बोलिंग में स्लो और फर्स्ट दोनों यॉर्कर का उपयोग करना सीखे जो कि आपको एक अच्छा बॉलर बनाने में मदद करेगा

QNA

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यॉर्कर बॉल डालने के लिए सबसे पहले बॉल को सिम से पकड़ कर एक अच्छा रनअप लेकर गेद बल्लेबाज के पैर और बल्ले के एकदम करीब गिराने की कोशिश करते हैं

यॉर्कर गेंद कैसे डालें?

पर्फेक्ट यॉर्कर डालने के लिए सबसे पहले बॉल कि ग्रिप बेहद जरूरी होती है यार्कर के लिए आपको बॉल कि ग्रिप हमेशा सिलाई की तरफ से पकड़नी होगी जिससे बॉल में ज्यादा तेजी आएगी और आपको अच्छी स्पीड भी मिलेगी यही अगर आप टेनिस वाली बॉल से डालेंगे तो आप टेनिस बॉल को अब सीम से पकड़ कर डालें, अगर आप क्रॉस सिम से बॉल पकड़ेंगे तो आपको उतनी तेजी नहीं मिलेगी हां slow यॉर्कर डालने के लिए यह ठीक ह

क्रिकेट में यॉर्कर का क्या होता है

Yorker एक तरह की गेंदबाजी होती है जो कि बल्लेबाज के पैर और सर के नीचे की जाती है, जिसमें बल्लेबाज को हाथ खोलने का बिल्कुल मौका नहीं मिलता है

यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं?

यॉर्कर बॉल एक तरह की लो फुलटॉस बॉल होती है जो कि बल्लेबाज के एकदम पैर और बल्ले के पास जड़ पर आकर गिरती है

आखरी शब्द

इस आर्टिकल में हमने बताने की कोशिश की है कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो हमें जरूर बताएं और हमारे लिए कुछ सुझाव हो तो हमसे जरूर शेयर करें धन्यवाद