सूर्या कुमार यादव ने लगाया अपने करियर का पहला शतक, इग्लैड बालरो की उडाई धज्जीयों
कल भारत और इग्लैड के बीच हुये मुकाबले में सूर्या कुमार यादव ने अपने टी20 करियर क
ी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली
सूर्या ने सभी इग्लिश बॉलरों की जमकर धुनाई की
सूर्या ने सिर्फ 49 गेदों पर अपना शतक पुरा किया
सूर्या ने 55 गेदो में 117 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 14 चौके शमिल है थे
टी20 में शतक लगाने वाले यह पाचवें भारतीय बन गये है इससे पहले रोहित शर्मा, सुरेश
रैना, के0एल राहुल, दीपक हुडडा ने यह कारनामा किया है।
ऐसे करने के बाद सूर्या इग्लैड के खिलाफ शतक मारने वाले तीसरे भारतीय बन गये है
सूर्या ने बेहद कठिन परिस्थितियों में यह रन बनाये इन्होने श्रेयश अययर के साथ मिलक
र 119 रन की साझेदारी की
लेकिन आखिरी समय पर वो आउट हो गये जिसकी वजह से भारत 18 रनों से यह मैच हार गयें
ऐसी ही खबरों के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
पैरालंपिक खेल | ओलंपिक खेलों का इतिहास | पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन