सिद्धु मूसेवाला की रविवार शाम का अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई 

कल का दिन पजाबी गाने के दीवाने के लिए काला दिन रहा जाने माने पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाला  की गोली मार कर हत्या कर दी गई 

पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे जब शाम को अपनी थार में बैठ कर  अपने दोस्तो के साथ जा रहे थे वही पर कुछ अन्जान शक्स के अन्दादुन्ध गोलीया चला कर उनकी हत्या कर दी 

 पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाला की मौत में पजांबी गेैगस्टर लारेन्स विश्नोई और गोल्डी बरार का नाम आया है फिलहाल पजाब पुलिस ने लारेन्स विश्नोई को गिरफतार कर लिया है

  पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाला की मौत के बाद गोल्डी बरार ने अपने टवीटर अकाउट में यह पोस्ट शेयर की जिसमें इन्होने मुसे वाले के मौत की जिम्मेदारी ली 

 पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाला भी गेैगस्टर थे गोल्डी बरार हत्या की वजह अपनी पुरानी रन्जीस बताई है

 पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाल  जाने माने पंजाबी सिंगर थे यह वर्तमान के पजाब के नम्बर 1 गायक थे और दुनिया भर में इनके चाहने वाले थे इनकी मौत के बाद पुरा पंजाब शौक में डूब गया है 

 पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाला का असली नाम भ दीप सिंह सिद्वु था इन्होने 22 की उम्र में अपने म्यूजिक करियर की शुरुवात कर दी थी इनको 2021 में एशिया के टाप 10 सिगरां में इनका नाम आया था  शुभ दीप सिंह सिद्वु था इन्होने 22 की उम्र में अपने म्यूजिक करियर की शुरुवात कर दी थी इनको 2021 में एशिया के टाप 10 सिगरां में इनका नाम आया था

 पंजाबी सिंगर सिद्धु मुसे वाला पजाब के सबसे लोकप्रिय रेपर और और सिंगर थे यह अपने गाने अज्ज कल, सेल बिफ, शो हाई, जैसे बेहतरीन गाने गाये है

बेहद अफशोस है की यह सिंगर अब हमारे बीच नही रहें बालीवुड और पजाब फिल्मों में तरफ से सभी कलाकारो ने सिद्धु की मौत पर शौक जाहिर किया है। 

ऐसी ही खबरों के लिए नीचे दियें गये लिंक पर क्लिक करें 

Issue No. 2

Cross