सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी कहा मुसे वाले के बाद अगला नम्बर तुम्हार 

बालीवुड के भाई जान के नाम से महशहुर सलमान खान को कुछ दिनो से जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है

लारेन्स विश्नोई के ग्रुप का अगला टारगेट सलमान खान है ऐसा खुद लारेन्स ने कहा है 

लारेन्स हाली में सिद्वु मुसे वाला के मर्डर केस को अन्जाम दिया था और जिससे काफी सुर्खियों में आये थे 

लारेन्स गु्रप के निशाने पर सलमान खान 2010 से है रेडडी की सुटिंग के दौरान भी इनको मारने की कोशिश हुई थी लेकिन किसी वजह से यह हो नही सका 

लारेन्स गु्रप  द्वारा सलमान खान को काले हिरन मारने के मामले लारेन्स गु्रप के निशाने पर आये थे 

जिसको देखते हुऐ मुम्बई पुलिस ने सलमान खान के सिक्योरिटी बढा दी गई है

इन सब को लेकर सलमान ने मीडिया से कहा है कि मै किसी के बाप से नही डरता 

इससे पहले भी सलमान खान को कई धमकिया मिल चुकी है। 

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें 

खेसारी लाल यादव का जीवन परिचय