पूजा हेजडे के साथ इण्डगो फलाईट में हुई बतमीजी टवीट कर बताया पुरी घटना के बारे में
बालीवुड और साउथ मे नाम कमाने वाली ऐक्ट्रंस पूजा हेजडे कल दिनांक 8.06.2022 को एयर इडिया के फलाईट से जुडी एक घटना को लेकर टवीट किया
जिसमें ऐयर इण्डिया के एक स्टाफ मेबर को अभद्र व्यवहार और नजरन्दाज करने का आरोप लगाया
पुजा ने टवीट करके कहा कि - विपुल नकाशे के नाम के स्टाफ सदस्य ने आज हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते समय कितना असभ्य व्यवहार कियाए इससे बेहद दुखी हूं।
पुजा ने इसके आगे की कहा - बिना किसी कारण के हमारे साथ बिल्कुल अहंकारीए अज्ञानी और धमकी भरा लहजे का इस्तेमाल किया। आम तौर पर मैं इन मुद्दों पर ट्वीट नहीं करताए लेकिन यह वाकई भयावह था।
टवीट कुछ ही घन्टो में वायरल हो गई और जिसके बाद ऐयर इण्डिया की ऐयर लाईन इण्डिगों ने माफी मागी ।
इण्डिगों ने माफी मागते हुये बोलो कि - । हमने आपकी प्रतिक्रिया ली है और इसके लिए काम करेंगे। हम कई और 6 उड़ानों में आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हैं।
पुजा हाली में विजय थलापती विजय के साथ फिल्म बिस्ट में नजर आई थी,
पुजा हेजडे हाली में हुये कान फेस्टीवल का भी हिस्सा थी जिसमें उनका हाट लुक नजर आया था
ऐसी ही खबरों के लिए नीचे दियें गये लिंक पर क्लिक करें