82 साल की आयु में मुलायम सिंह यादव ने ली आखिरी सास
समाजवादी पार्टी के जन्मदाता और पुर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी का आज मेदाता अस्पताल नेता जी ने आखिरी सास ली
मुलायम सिंह यादव लम्बे समय से यूरिन संक्रमण से परेशान थे एवं ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी
अतिम दिनों में मुलायम सिंह यादव को सास लेने मं काफी दिक्कत का सामान करना पड रहा था
मुलायम जी तबीयत शनिवार से ही काफी नाजूक थी और लागतार डाक्टर उनको ठीक करने मं लगे थे
रविवार की शाम तक उनको आराम मिल गया था लेकिन सुबह तक काफी तबीयत खराब हो गई थी
जिस कारण उनको आई0सी0यू में भर्ती करना पडा और बाद में इन्होने वही पर आखिरी सास ली
मुलायम सिंह यादव की तबीयत जब से खराब हुई थी तो बडे राजनैतिक पार्टीयों से ताल्लुक रखने वाले लोगो हर रोज उनकी सेहत का जायजा लेने के लिए पहुचते थे
शनिवार का राज भैया और आप पार्टी के सासद अजय सिंह भी उनसे मुलाकात कि और उनके सेहत के बार में हाल चाल लिया,
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
मायावती पति, उम्र, पढाई, शादी, जीवनी 2022