Khatu Shyam - के बारे में जानकारी 

खाटू श्याम  का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है 

जहां पर देश.विदेश से भक्तगण खाटू श्याम की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं 

खाटू श्याम  के दर्शन के लिए लोग हजारों किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करके आते हैं 

खाटू श्याम जी का दर्शन करने से सौभाग्य और मनोकामना की पूर्ति होती है खाटू श्याम जी का बचपन नाम नाम बर्बरीक भी  था

 बर्बरीक  जो घटोत्कच के पुत्र थे इन्हीं का नाम .खाटू श्याम है जो कि श्री कृष्ण जी द्वारा इनको दिया गया था

इनको खाटू श्याम नाम इनकी दानवीरता को देखकर श्री कृष्ण जी द्वारा इनको दिया गया है 

और और कहा था इस नाम से कलयुग में तुम्हारी पूजा-अर्चना होगी  

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें