कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म शहजादा  का पोस्टर किया लॉन्च

भूल भुलैया की जबरदस्त सफलता के बाद कार्तिक आर्यन एक बार फिर से नई फिल्म  लेकर  आने के लिए तैयार है

कार्तिक आर्यन ने कल अपनी आने वाली फिल्म शहजादा का पोस्टर लांच कर दिया

फिल्में इनकी को एक्ट्रेस कृति सेनन है

दोनों की दूसरी फिल्म है इससे पहले इन दोनों ने लुका छुपी में भी एक साथ काम किया था

फिल्म फिल्म की रिलीज डेट 13 फरवरी 2023 को रखी गई है

फिल्म में दोनों के अलावा परेश रावल रोनित रॉय और सचिन खांडेकर मौजूद हैं

इससे पहले आई कार्तिक आर्यन की भुल भुल्लईया 2 बाक्स आफिस पर सफल रही थी

कातिर्क की फिल्म शहजादा 2018 में  फिल्म साउथ की फिल्म अल्लूवांकेटपुरम की  रिमेक है 

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें