दीपिका पादूकोण की बिगडी तबीयत ले जाने पडा अस्पताल
दीपिका पादूकोण की हैदराबाद में शुटिंग के दौरान अचा
नक आर्ट बीट तेज हो गई
जिस कारण उनको तुरन्त पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया
उन्हे काममीनय अस्पताल में भर्ती कराया गया
ईलाज के बाद तुरन्त उनकी तबीयत ठीक हो गई और
आर्ट बीट भी नार्मल हो गई
दीपिका वर्तमान में अपने आने वाली फिल्म की शुटिंग में व्यस्त है, जिसमें इनके साथ अमिताभ बच्चन और प्रभास भी मौजुद है।
दीपिका को जो हुआ था उसे मेडिकल की भाषा में हार्ट एरिदमिया कहते है जो रक्त नलियों में बाधा आ जाने के कारण होता है।
वर्तमान में दीपिका पुरी तरह स्वस्थ्य है और अपनी शुटिंग में व्यस्त है।
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
अनुष्का सेन उम्र,लम्बाई, बॉयफ्रेंड,फोन नम्बर,जन्म दिन,नेथवर्थ 2022