कार्तिक से जुडी कुछ मजेदार बाते 

कार्तिक आर्यन जब चार साल के थे तब एक बार दिल्ली मे गुम हो गये थे काफी घन्टो तक ढूडने के बाद वो वापस मिले 

कार्तिक आर्यन के बारे में एक बार सारा अली खान ने कहा था की वो उनके मेल क्रश है और लेकिन उस दौरान कार्तिक आर्यन किसी और को डेट कर रहे थे

कार्तिक आर्यन को दोस्ताना फिल्म को कहानी के कारण छोड दिया था और साईनिगं चेक भी वापस कर दिया था जिसके बाद बालीवुड के काफी बडे नाम कार्तिक के खिलाफ हो गये थे

कार्तिक आर्यन वर्तमान में बालीवुड के चाकलेटी बाय की छवि में उभर के आ रहे है इन्होने अभी तक अनन्या, सारा, नुसरत, कीर्ति को डेट कर चुके है। 

कार्तिक आर्यन ने प्यार के पचंनामा के चलते अपना बी0टेक का फाईनल पेपर छोड दिया था जिसके बाद इनको घर से काफी कुछ सुनने को मिला था 

कार्तिक आर्यन ने अपनी स्कूल की पढाई के दौरान 10 वी क्लास में पहली बार एक लडकी के साथ डेट पर गये थे जिससे बाद इनको काफी डर लगा था और इन्होने सोचा था की कभी डेट पर नही जाउगा 

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट पर जायें 

Cross