तेलगु फिल्म आर आर आर तोड रही है बाक्स आफिस पर सभी बडे रिकार्ड जानिये कितना कमाया 4 दिन में बाक्स आफिस में 

एस एस राजमौली की फिल्म आर आर आर बाक्स आफिस पर 26 मार्च रिलीज हो चुकी है अपने पहले दिन ही इस फिल्म में 40 करोड का कारोबार किया 

400 करोड के बजट में बनी यह फिल्म ने अपने 4 दिनों के अन्दर 100 करोड का कारोबार कर लिया है और यह फिल्म 6000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है फिल्म में जूनियर एन0टी0आर और राम चरण प्रमुख रोल में है। 

आर आर आर फिल्म 1920 में अग्रेज सरकार और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग को दिखाया गया है जिसमें दो दोस्त अल्लू सीता रमन और कोमाराम भीम की कहानी है फिल्म में आलिया भटट और हालीवुड अभिनेत्री जेनिफर भी है। 

ऐसी ही खबरो  लिए लिए नीचेे दिये गये लिंक पर क्लिक करे।

Issue No. 2

Cross