Virat Kohli – विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के जाना माना नाम है वर्तमान में विराट ने अपने टॉप फॉर्म में चल रहे हैं और दिन शनिवार को उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया
, इस मौके पर इनको काफी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से खूब बधाइयां मिल रही हैं, विराट कोहली वर्तमान में t20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम इनके जीवन के कुछ अहम पहलू पर नजर डालेंगे जहां पर उन्होंने अपने पिता की मृत्यु की खबर सुनने के बाद भी अपना क्रिकेट मैच पूरा किया
पिता की मौत के बाद भी नहीं छोड़ा टीम का साथ
बहादुर समय के जब विराट कोहली 2006 में दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे और यह मैच दिल्ली और कर्नाटका के बीच में था इसी साल कोहली ने अपना डेब्यू रणजी ट्रॉफी में किया हुआ था,
दिल्ली के हालात बहुत ज्यादा खराब थे और दिल्ली को फॉलोऑन बचाना था और चार विकेट दिल्ली के बहुत जल्दी गिर गए थे और कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे तभी पवेलियन से खबर आती है
कि उनके पिता का देहांत हो गया है यह खबर सुनने के बाद और कोई होता तो सब कुछ छोड़ छाड़ कर अपने पिता के पास चला जाता लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया उन्होंने अपनी टीम के साथ खड़े रहें और आपकी टीम को मैच ड्रॉ कराने में मदद की और 90 रन की जुझारू पारी खेली
बचपन से था क्रिकेट पसंद

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बेहद शौक था इन्हें क्रिकेट का भूत इनके पिता प्रेम कोहली से मिला था जो कि खेल के बहुत बड़े प्रशंसक थे प्रेम कोहली के 3 बच्चे थे और कोहली मध्यक्रम में थे
इनसे बड़े उनके भाई हैं और एक छोटी बहन है,इन्होंने 1998 में दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में खेलना शुरू किया कोहली ने राजकुमार वर्मा से बताओ और कुछ क्रिकेट की बारीकियां सीखी जहांपना अंडर-19, अंदर 17, अंडर 18 भी खेला,
2006 में न्यू दिल्ली की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया, और 2008 में कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल कर लिया गया जहां पर उनको पहला दौरा श्रीलंका टूर पर भेजा गया उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मैच 19 वर्ष की उम्र में खेला था
, अंतरराष्ट्रीय करियर में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली को 2014 2016 के विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड नवाजा गया उन्हें 2014 और 2018 तक आईसीसी बेस्ट बैटिंग रैंकिंग के नंबर एक पायदान पर रहे थे
faq
विराट कोहली का जन्म कब हुआ
विराट कोहली का जन्म 5 सितंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था
विराट कोहली का जन्म कहां हुआ था
विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ था
विराट कोहली के पिता क्या करते थे?
विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली पेशे से एक वकील थे इनकी मृत्यु 2006 में हार्ट अटैक के कारण हो गई थीविराट कोहली के पिता प्रेम कोहली पैसे से एक वकील थे इनकी मृत्यु 2006 में हार्ट अटैक के कारण हो गई थी

हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु