Vicky Kaushal – बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और कैटरीना कैफ के पति देव विकी कौशल ऑनस्क्रीन और ऑफिस की दोनों ही सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं यह बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता है इसमें तो कोई शक नहीं है
हाल ही में विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली जिसमें वह गले में एक ढोल टांगे हुए थे जोकि फिल्मफेयर अवार्ड के प्रैक्टिस के दौरान खींची गई तस्वीर थी और फोटो के कैप्शन में लिखा था चलो चलें तस्वीर में विकी कौशल बेहद ही कूल लुक में लग रहे थे और उनके अगल-बगल काफी बैकग्राउंड आंसर भी मौजूद थे जो कि विकी कौशल की तरह ही गले में ढोल पहन के खड़े थे
इस फोटो पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी फोटो पर विक्की के भाई सनी ने फोटो पर कमेंट करके बहुत अच्छा कमेंट किया
कुछ समय पहले विकी कौशल कॉफी विद करण के शो पर गए थे जहां पर सिद्धार्थ और विकी ने मिलकर एक दूसरे की टांग खींची थी और उस समय की फोटो भी विकी कौशल की काफी वायरल हुई थी
सेम बहादुर की शूटिंग में है व्यस्त
विकी कौशल अपने अपकमिंग फिल्म श्याम बहादुर की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें वह काफी व्यस्त हैं फिल्म में एक बार फिर विकी कौशल एक आर्मी मैन के किरदार में नजर आएंगे फिल्म में विकी कौशल महान सेना प्रमुख सेम मानेकेशा की भूमिका में नजर आएंगे फिल्म में उनके साथ दंगल गर्ल फातिमा शेख भी नजर आएंगी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह दिसंबर तक चलेगी
सेम बहादुर के अलावा विकी कौशल का पूरा साल बेहद व्यस्त हैं इनके पास कई फिल्में हैं जैसे गोविंदा मेरा नाम अनटाइटल्ड जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु