Filmfare award 2022- विकी कौशल ने शेयर की ढोल के साथ जबरदस्त फोटो

Vicky Kaushal – बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और कैटरीना कैफ के पति देव विकी कौशल ऑनस्क्रीन और ऑफिस की दोनों ही सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं यह बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता है इसमें तो कोई शक नहीं है

source – Instagram

हाल ही में विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली जिसमें वह गले में एक ढोल टांगे हुए थे जोकि फिल्मफेयर अवार्ड के प्रैक्टिस के दौरान खींची गई तस्वीर थी और फोटो के कैप्शन में लिखा था चलो चलें तस्वीर में विकी कौशल बेहद ही कूल लुक में लग रहे थे और उनके अगल-बगल काफी बैकग्राउंड आंसर भी मौजूद थे जो कि विकी कौशल की तरह ही गले में ढोल पहन के खड़े थे

इस फोटो पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी फोटो पर विक्की के भाई सनी ने फोटो पर कमेंट करके बहुत अच्छा कमेंट किया

source – Instagram

कुछ समय पहले विकी कौशल कॉफी विद करण के शो पर गए थे जहां पर सिद्धार्थ और विकी ने मिलकर एक दूसरे की टांग खींची थी और उस समय की फोटो भी विकी कौशल की काफी वायरल हुई थी

सेम बहादुर की शूटिंग में है व्यस्त

विकी कौशल अपने अपकमिंग फिल्म श्याम बहादुर की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें वह काफी व्यस्त हैं फिल्म में एक बार फिर विकी कौशल एक आर्मी मैन के किरदार में नजर आएंगे फिल्म में विकी कौशल महान सेना प्रमुख सेम मानेकेशा की भूमिका में नजर आएंगे फिल्म में उनके साथ दंगल गर्ल फातिमा शेख भी नजर आएंगी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह दिसंबर तक चलेगी

सेम बहादुर के अलावा विकी कौशल का पूरा साल बेहद व्यस्त हैं इनके पास कई फिल्में हैं जैसे गोविंदा मेरा नाम अनटाइटल्ड जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं