100 + urdu shayari in Hindi | best urdu shayari in hindi 2022

urdu shayari in Hindi – उर्दू शायरी एक बेहद लंबे समय से लोगों के बीच मशहूर है उर्दू के अल्फाजों में जो गहराई होती है

उससे मिलकर जो शायरी बनती है वह सीधा जेहन में उतर जाती है शायद इसके पीछे यही वजह है कि उर्दू शायरी आज भी बेहद ज्यादा मशहूर और दिल छुने वाली होती हैं

आज हम आपके लिए Urdu Shayari in Hindi कलेक्शन लेकर आए हैं जिसकी हर एक शायरी आपके जहन में उतरने को बेकरार है

शायरी अगर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों और करीबियों के साथ इसको जरूर शेयर करें

जरूरी – अगर आपको इन शायरियों में से किसी शायरी पर कोई शिकायत या कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपके पास भी कोई अच्छी शायरी है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम लोग अपने पोस्ट में उसको ऐड कर सकें और आपका नाम भी हम नीचे दे देंगे

urdu shayari in Hindi
मेहरबा होकर बुला लो मुझे किसी भी वक्त
मैं गुजरा जमाना नहीं जो वाापस आ भी ना सकु
यह दिल भी तो डूबेगा समुंदर में किसी के हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी को
अब लगता है ठीक ही कहा था गालिब ने बढ़ते बढ़ते दर्द दवा हो जाता है
वो रूठा रहे मुझसे यह मंजूर है लेकिन यारों उसे समझाओ कि मेरा शहर ना छोड़े
उदास रहने को अच्छा नहीं बताता है कोई भी जहर को मीठा नहीं बताता है कल अपने आपको देखा था मां की आंखों में यह आइना हमें बुड्ढा नहीं बताता है

200 + life reality motivational quates in hindi

किसी को घर मिला हिस्से में किसी के हिस्से में दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरेेे हिस्से में मा आयी
यह दुख अलग है कि उससे दूर हो रहा हूं ये गम जुदा है वह खुद मुझे दूर कर रहा है

 तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूं ताजा गजलें तेरा गम है जो मुझे  मशहूर कर रहा है 
A
अकसर बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर में नहीं रहता तुम हो जाता हूं
छत टपकती थी आंगन की, फिर भी आ  जाती थी नीद मै नए घर में बहुत रोया पुराने के लिए के लिए
urdu shayari in Hindi
सितम ढाते सोचा करोगे हमारे साथ तुम ऐसा करोगे अंगूठी तो लौटा रहे हो अंगूठी के निशान का क्या करोगे
urdu shayari in Hindi
कैसे उसने यह सब कुछ मुझसे छुपकर बदला
चेहरा बदला, रास्ता बदला,  घर बदला, 
में जिसके बारे में यह कहता था लोगों से मेरा नाम बदल दे अगर वह सकश बदला
urdu shayari in Hindi
ये इश्क़ का जुआ हम खेल चुके है साहब,
रानी किसी और कि थी जोकर हम बन गए...
urdu shayari in Hindi
शामिल थे ज़िंदगी में कुछ सस्ते लोग,
मगर वो सबक बहुत महंगे दे कर गये ।
urdu shayari in Hindi
        कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा💞 💞
urdu shayari in Hindi
        दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह… खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.💞 💞 555+ girls dp | best girls dp | beautiful girls DP
urdu shayari in Hindi
        एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।💞 💞
urdu shayari in Hindi
        कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं मै वो शख़्स नही..वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है..💞 😉 😊
urdu shayari in Hindi
        वो जो सर झुकाए बैठे हैं हमारा दिल चुराए बैठे हैं… हमने कहा हमारा दिल लौटा दोवो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं….
urdu shayari in Hindi
        सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!💞 💞
urdu shayari in Hindi
urdu shayari in Hindi
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣ महसूस कर रहें हैं तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनों से याद रखना !
 अगर हम बदल गये तो,मनाना तेरे बस की बात ना होगी !
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣
मुझ पर घर की भी जिम्मेदारी है
अब तो मजनूू ऐसा भी हाल नहीं कर सकते
शिकायतें तो बहुत हैै तेरी आशिकों की मगर मसला यह है कि हम कि हम हड़ताल नहीं कर सकते

एक ही जात में हो जरूरी है क्या
तुम राजी हर एक बात में जरूरी है क्या
और हम दिल दे बैैैठे जिस मौसम में वह मौसम पतझड़ का था 
अरे मोहब्बत बरसात मेंं हो जरूरी है क्या

तुम्हारा हर एक जख्म हम गवारा कहते हैं
लो यही सच हम दुबारा कहते हैं।
जान नहीं मिलना  साफ कह दो 
नजर झुकाने को तो हम इशारा कहते हैं

जानता हूं तूने बदल लिया शहर अपना
तेरी तेरी गली से गुजर रहा हूं मैं
तू खिड़की पर नहीं फिर भी गुलाब फेक आया
यह किस बेशर्मी पर उतर रहा हूं मैं

बस एक बार लिखा दिल पर यूं ही उसका नाम
फिर उसको मिटाने में पूरी उम्र बीत गई

जानता हूं कई तुझे साथ रखते हैं हर कोई 
पूछना था कि तेरा ध्यान भी रखते हैं  कोई

तेरा चुप रहना मेरे जहन में क्या बैठ गया
इतनी आवाजें दी  की गला बैठ गया 
यू नहीं है कि फकत में  ही उसे चाहता हूं 
जो भी उस पेड़ की छांव में गया बैठ गया

अब गालिब उससे यह रिश्ता नहीं रखा जाता
जिस  शख्स से एक परदा नहीं रखा जाता
एक तो बस  नहीं कि तुझसे मोहब्ब त ना करूं
और फिर हाथ हल्का भी नहीं रखा जाता 
पढ़ने जाता हूं तो  तश्मे नहीं बंधे जाते 
घर पर आता हूं तो बसता नहींं रखा जाात

घर की दीवार पर नाखून से लिखेंगे
तेरी बेवफाई हम सुकून से से लिखेगए 
ख़त स्याही से लिखे तो जलाा देती हो 
इस बार खत तुम्हें हम खून सेे लिखेंग
जिन्हें आपस में टकराने से फुर्सत नहीं मिलती
उन सिखों के पत्ते अक्सर लै  लहआना  भूल जाते हैं

गांव के लड़कों जरा गलियों से होशियार रहो
इश्क दहलीज  से चौपाल में आ जाता है

आखिरी शब्द

हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में आपने शेरो शायरी के बारे में आर्टिकल पड़ा जिसमें हमने उर्दू की कुछ बेहतरीन शायरी को आपके सामने पेश किया इसमें से कुछ शायरियां मेरी पर्सनली पसंदीदा है अगर आपको इन शायरियों में से किसी शायरी पर कोई शिकायत या कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपके पास भी कोई अच्छी शायरी है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम लोग अपने पोस्ट में उसको ऐड कर सकें और आपका नाम भी हम नीचे दे देंगे धन्यवाद

Read More

chand par kon kon gaya hai | chand per कौन-कौन gaya hai

good night shayari |30+ 🥰Amazing Good Night Shayari🥱🥱

Related Posts