the Karela story movie Review in hindi – (“द केरला स्टोरी” रिव्यू इन हिंदी)

द केरला स्टोरी मूवी रिव्यू इन हिंदी, रिलीज डेट, कास्ट, बजट, स्टोरी संपूर्ण जानकारी ( the Karela story movie Review in hindi, cast, release date, story, )

वर्तमान समय में भारत में चल रही विभिन्न गतिविधियों और समस्याओं को लेकर भारतीय फिल्म जगत में फिल्में बन रही हैं और हमारे सामने पेश की जा रही है जिसमें धर्मांतरण धर्म के लिए हत्या जैसे मामले होते हैं हाल ही में द केरला स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है

फिल्म में अदा शर्मा प्रमुख किरदार में मौजूद हैं फिल्म की कहानी केला की तीन लड़कियों की धर्म परिवर्तन करके आईएसआईएस में भर्ती कराने की सच्ची घटना पर आधारित है, फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया गया है किस आर्टिकल में हमने the Karela story movie Review in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है तो इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें

the Karela story movie Review in hindi info (द केरला स्टोरी” रिव्यू इन हिंदी )

नामद केराल स्टोरी
रिलीज़ डेट5 मई 2023
डायरेक्टरविपुल अमृत लाला शाह
ट्रेलर रीलीज डेट26 अप्रैल 2023
भासाहिंदी,तमिल, तेलुगू मलयालम
फिल्म का बजट 24 करोड़
कास्टअदा शर्मा,योगिता बिहानी,सोनिया बालानी,सिद्धि ईडानी, विजय संकर
मूवी की टाइपड्रामा, सस्पेंस

Vidya bhojpuri movie download

the Karela story movie story ( द केरला स्टोरी” मूवी कहानी)

फिल्म का ट्रेलर फिल्म के एक हफ्ते पहले रिलीज किया गया था जहां पर टेलर को लेकर काफी विवाद देश विदेश में चल रहा है अगर फिल्म के बात करें तो कहानी शुरू होती है शालिनी नाम की लड़की से जिसको अफगानी सिक्योरिटी फोर्स द्वारा आतंकवादी समझकर गिरफ्तार कर लिया जाता है जहां पर पूछताछ के दौरान वह बताती है कि कैसे उसको जबरन धर्मांतरण और यहां पर भेज दिया गया है,

कहानी में शुरू होती है जहां पर शालिनी को दिखाया जाता है और वह कोच्चि शहर में मौजूद कोसाबोर्ड कि एक नर्सिंग स्कूल से पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेती है जहां पर उसकी मुलाकात आसिफा, गीतांजलि और नीमा से होती है आसिफा जोकि आईएसआईएस की एजेंट होती है और वह लड़कियों को धीरे-धरे ब्रेनवाश चालू कर देती है

जहां पर उनको उनके धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी और गलत बातें बताती है और कहती है कि अल्लाह को मानना ही सबसे सही है फिर जल्दी लड़कियों का ब्रेनवाश कर देती है फिर उनको लव जिहाद करवा के अन्य धर्मों के लड़कों के साथ शादी करवा देती है

उसके बाद उनको सीरिया भेजा जाता है, जहां उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है और कईयों को तो जान से भी मार दिया जाता है फिल्म की कहानी काफी बेहतरीन तरीके से लिखी गई है, लड़कियों के घर वाले उनको घर लाने की जद्दोजहद और छानबीन करते हैं जिसके बाद पूरा मामला फिर धीरे-धीरे खुलकर सामने आता है

Gutar gu web series download | gutar gu download in hindi Filmyzilla

the Karela story movie cast and music – (“द केरला स्टोरी” कास्ट इन म्यूजिक)

द केरला स्टोरी फिल्म में अभिनय की बात करें तो फिल्में प्रमुख किरदार में अदा शर्मा नजर आ रही हैं जो कि शालिनी का किरदार फिल्में निभाया है

फिल्मे इनके अलावा अन्य कलाकार भी हैं जैसे योगिता बिहनी, सिया बालानी, सिद्धि इडानी, विजय संकर, परिणय पचौरी, प्रणय मिश्रा जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद है फिल्म का संगीत की बात करें तो वीरेश श्रीवालसु ने फिल्म में संगीत दिया फिल्में 2 गाने हैं एवं बैकग्राउंड म्यूजिक का फिल्म में काफी अच्छा इस्तेमाल किया गया

blue beetle movie download in hindi

the Karela story movie review ( द केरला स्टोरी” मूवी रिव्यू)

5 मई को यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई है धकेला छोरी की कहानी को काफी अच्छी तरीके से फिल्म में दिखाया गया है फिल्म में जिस तरीके से गीतांजलि नीमा और सारणी का ब्रेनवाश धीरे-धीरे किया जाता है उसे देखकर सच में हमारे देश की लड़कियों को लेकर काफी चिंता महसूस होती है

फिल्म की कहानी केरला में हुए सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म में दिखाए गए सभी पात्र और अभिनेता एवं अभिनेत्री ने फिल्में जबरदस्त अभिनय किया है, फिल्म के द्वारा बताया गया है

कि किस तरीके से भारत की भोली भाली लड़कियों को धर्मांतरण करवाकर सीरिया और इराक जैसे देशों में इस्लामिक स्टेट की गुलामी और हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है फिल्म एक अच्छा टॉपिक पर बनी हुई है और इन को लेकर इसी वजह से काफी विवाद भी चल रहा है

the Karela story movie controversy ( द केरला स्टोरी” मूवी कॉन्ट्रोवर्सी)

फिल्म का पहला टीचर अक्टूबर 2022 में रिलीज किया गया था जहां पर काफी विवाद फिल्म के टीचर से ही शुरू हो गया था फिल्म के रिलीज के 1 हफ्ते पहले फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें अभी तक 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं यह फिल्म अकेला में हो रहे धर्म परिवर्तनों को लेकर बनाई गई है

फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए कई सारी गैर सरकारी संगठन एक हो गए हैं और इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए कोर्ट में अपील भी दायर की थी लेकिन वहीं पर कुछ लोग हैं

जो फिल्म का समर्थन कर रहे हैं और फिल्म को रिलीज होने के लिए पूरी तरीके से समर्थन में है, 2012 मैं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने की पदयंत्र हो रहा है ऐसा बयान उन्होंने संसद में दिया था जिसके लोग जिसको लेकर फिल्म में यह डायलॉग को ऐड किया गया है

the Karela story movie budget ( द केरला स्टोरी” मूवी बजट)

केरला स्टोरी मूवी के बजट की बात करें तो उसका बजट करीब ₹24 करोड़ है फिल्म का अधिकांश भाग केरला और दुबई में शूट हुआ है

bhagwat Geeta in hindi pdf | bhagwat Geeta in hindi pdf ( 3mb)

FAQ

क्या केरला स्टोरी की कहानी असली कहानी है

द केरला स्टोरी के टेलर में हिसाब बताया गया था कि यह कहानी असली घटना पर आधारित है

द केरला स्टोरी कब रिलीज होगी

द केरला स्टोरी 5 मई 2023 को रिलीज होगी

द केरला स्टोरी की अभिनेत्री कौन है

द केरला स्टोरी में अदा शर्मा प्रमुख अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही

द केरला स्टोरी का बजट कितना है

द केरला स्टोरी का पूरा बजट ₹24 करोड़ है

Related Posts