shrilanka vs Pakistan Asia cup final live update – श्रीलंका ने 23 रन से चटाई पाकिस्तान को धूल

2022 एशिया कप का फाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जा रहा है पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है

Sri Lanka vs Pakistan Asia cup final live score- श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एक बार फिर एशिया कप का चैंपियन बन गया है और यह छठी बार हुआ है जब श्रीलंका एशिया कप जीता है

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज खेला जा रहा है एशिया कप का फाइनल जहां पर पाकिस्तान ने पहले टॉस जीते हुए गेंदबाजी का फैसला किया

दोनों ही टीमें जीत के मकसद से मैदान में उतरेंगे पाकिस्तान टीम में आज अपनी टीम में शादाब खान और नसीम शाह को वापस लाए हैं और दूसरी तरफ से लंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है

दोनों एक ही में अपना पहला मैच हार कर आ रही है श्रीलंका ने एक मैच हारने के बाद अपने सभी मुकाबले जीते हैं जहां उन्होंने बांग्लादेश पाकिस्तान अफगानिस्तान और भारत को मात दी है

पांच बार की एशिया कप चैंपियन रही श्रीलंका का एशिया कप का सफर बेहद शानदार रहा, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपना पहला मैच गंवाने के बाद अफगानिस्तान इंडिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई

संभावित टीमें

श्रीलंका – निशंका, कुशल मेंडिस, धनुषका, धनंजय डे सिल्वा, राजापचे, सनका, हसरांगा, करूणारत्ने, थक्सीना, मधुष्ण, मधु शानका

पाकिस्तान – बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमन्न, खुश्दिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली हरीश राव, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका ने खोए अपने 4 विकेट

एशिया कप में सभी टीमों को हराने वाली श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही और अपने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट खो दिया और आठवां और होते-होते श्रीलंका के 4 विकेट गिर गए वर्तमान में श्रीलंका की स्थिति बेहद खराब है

उन्होंने 8 ओवर में 56 रन बनाए हैं और 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं राजपक्षे और सनका 15 और 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

श्रीलंका ने बनाए २० ओवर में 170 रन

लड़खड़ाते हुई शुरुआत के बाद श्रीलंका ने जबरदस्त पलटवार करते हुए भानुका राजपक्षे की 70, हंसरंगा के 35, धनंजय डे सिल्वा के 28 रन के बदौलत श्रीलंका 170 रन का टारगेट पाकिस्तान के सामने रख सकी, पाकिस्तान की तरफ से हरीश रऊफ ने 3, नसीम शाह ने एक, शादाब खान ने एक, our अहमद ने एक विकेट लिया

23 रनों से जीती श्रीलंका

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप में एक बार फिर अपनी बादशाह हद कायम करती है पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर 70 रन का टारगेट सेट किया जिसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई

  • शिखर धवन की बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ हो रही है फोटो वायरल, हूंमा ने कहा आखिर खुल गया राज

  • शालिनी तलवार (हनी सिंह वाइफ) बायोग्राफी इन हिंदी 2022

  • शाइनी दिक्षित (टेलीविजन अभिनेत्री), लंबाई, एज, बॉयफ्रेंड, फैमली , बायोग्राफी 2022

  • शमिता सेट्टी हाईट इन फीट | उम् | पति | बॅायफ्रेन्ड | पढाई | बायोग्राफी 2022

  • विराट कोहली Virat Kohli net worth 2022| daughter | height | age | विराट कोहली एज