Shahrukh Khan – Dunki फिल्म में srk का लुक हुआ लीक, फैंस बोले वाह

Shahrukh Khan – बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म डोंकी की शूटिंग प्रारंभ कर दी है फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म की कुछ फोटो लीक हो गए हैं जिसमें शाहरुख खान का लुक नजर आया है जो कि फैंस को खूब पसंद आ रहा है

dunky शाहरुख खान की 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म है जिसका निर्देशन 3इडियट के निर्देशक राजकुमार हीरानी कर रहे हैं इनके साथ तापसी पन्नू और विकी कौशल भी नजर आएंगे

लिक फोटो में आया लुक सामने

Dunki movie
dunki movie

डोंकी फिल्म का शाहरुख खान का लुक लीक होने के बाद काफी चर्चा में आ गया है लीक फोटो में शाहरुख खान का पंजाबी गेटअप सामने आया है जिसमें उन्होंने पीले रंग का पंजाबी कुर्ता और पगड़ी पहनी हुई है जोकि बेहद गजब का लग रहा है, डोंकी फिल्म का प्रोड्यूसर रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है

जिसकी मालिक गौरी खान है और यह शाहरुख खान का पर्सनल प्रोडक्शन हाउस है यहीं से उनकी यह फोटो लीक हुई है

महेश बाबू के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूरी तेलुगू सिनेमा अल्लू अर्जुन से लेकर सभी बड़े सितारे आए नजर

फिल्म दिवाली के मौके पर होगी रिलीज

Dunki movie

शाहरुख खान की फिल्म Dunki 2023 की इनकी दूसरी फिल्म है जनवरी में इनकी फिल्म पठान रिलीज होगी उसके बाद इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी सूत्रों की माने तो दिवाली के मौके पर फिल्म रिलीज की जाएगी

काजोल की फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर हुआ रिलीज, मां बेटे को रिश्ते को करीब से दिखाती है फिल्म

शाहरुख खान के अलावा यह कलाकार आएंगे नजर

फिल्म डोंकी एचडी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू विकी कौशल बोमन ईरानी जैसे कलाकार मौजूद है

Leave a Comment