Sanju Samson | salary | IPL | family

Sanju Samson | Salary | IPL | family |2021



संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल का जाना माना नाम है अपने बैटिंग से बड़े से बड़े बॉलर की पिटाई करने वाले संजू सैमसन भारत के उभरते हुए सितारे हैं आईपीएल में यह राजस्थान रॉयल की तरफ से कप्तानी भी करते हैं 
राजस्थान से खेलते हुए इन्होंने 2017-18 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आईपीएल खिलाड़ी भी रह चुके हैं अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पहले ही मैच में 200 रन मारकर केरल को शानदार जीत दिलाई थी संजू सैमसन की प्रथम श्रेणी के शुरुआती पांच मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था
 जो इनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है इसके अलावा यह 2014 में अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं

        Sanju Samson IPL



    संजू सैमसंग को पहली बार आईपीएल खेलने का मौका 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मिला लेकिन उस सीजन उनको एक मैच खिलाने के बाद जिसमें वह असफल रहे थे 
    उनको सीजन कोई भी मौका नहीं मिला फिर 2015 में उन्हें राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने खरीदा जहां पर संजू सैमसन ने राजस्थान वालों की तरफ से खेलते हुए अपनी बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन दिखाया और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार हुए इनकी बैटिंग को लेकर राहुल द्रविड़ बहुत ज्यादा प्रभावित हैं 
    और इन्हें राजस्थान रॉयल टीम को खरीदने की राय राहुल द्रविड़ नहीं दिया था 2015 में राहुल ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 40 गेंदों में 70 रन बनाए जिसमें से 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे अपनी बेहतरीन तकनीक और शार्ट मेकिंग से सभी को प्रभावित किया और इनकी यही बैटिंग स्टाइल इन को एक बेहतरीन बल्लेबाज बनाती है आईपीएल टीम वर्तमान में 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं

              Sanju Samson salary, net worth


    आईपीएल की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार संजू सैमसंग के नेटवर्क की बात करें तो यह करीब 1 मिलियन डॉलर अगर इसको भारतीय रुपए में देखे थे यह लगभग 7 करोड रुपए होती है 
    इनकी मासिक आय की बात करें तो वह करीब 30 लाख के आसपास है संजू सैमसंग को राजस्थान रॉयल ने 2021 में 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया था इनको आईपीएल में राजस्थान टीम की तरफ से खेलने के लिए नो करोड रुपए मिले है इतनी बड़ी रकम प्राप्त करने के बाद संजू सैमसन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में इसके अलावा इनको टीम इंडिया की तरफ से 50  लाख rupee  सालाना मिलते हैं  वर्तमान में बीसीसीआई ने इन्हें c Grade  प्लेयर ओं की सूची में रखा है
         

                 Sanju Samson Early life

    संजू सैमसंग का जन्म 11 नवंबर 1994 में तिरुवंतपुरम केरला में हुआ था इनके पिता सैमसंग श्रीनाथ जो कि दिल्ली पुलिस में थे उनकी माता हाउसवाइफ है संजू सैमसंग के पापा दिल्ली पुलिस में होने के साथ-साथ फुटबॉल प्लेयर्स भी हैं और इन्होंने संतोष ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है संजू सैमसन पुलिस कॉलोनी में बिताया इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल , दिल्ली में की है
    संजू सैमसंग को खेलने का बहुत शौक था और छोटी सी उम्र में उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सीखने शुरू कर दी थी इन्होंने क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया जिसका नाम मॉडल स्कूल था वहां के उनके कोच यशपाल ने उन्हें क्रिकेट की सभी बारीकियां और गहराइयों से रूबरू करवाया

    Related Posts