Salaam Venky – मां बेटे का रिश्ता को करीब से दिखाती काजोल की फिल्म, आमिर खान भी आएंगे नजर

Salaam Venky – हाल ही में काजोल एक बार फिर अपनी जबरदस्त फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं फिल्म का नाम है सलाम वेंकी जिसका ट्रेलर 14 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है

Salaam Venky trailer

फिल्म जबरदस्त ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ-साथ आपको रुलाने का भी दमखम रखती है फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा प्रमुख किरदार में हैं फिल्म वास्तविक कहानी पर आधारित है फिल्में एक बीमार लड़के वेंकी को दिखाया गया है

जो कि एक जानलेवा हड्डी की बीमारी से ग्रसित है और कुछ ही दिन में मर जाने वाला है वेंकी और उसकी मां सुजाता की जिंदादिली पर आधारित यह फिल्म आपको मां बेटे के प्यार से रूबरू करवाने में मदद करेगी, यह फिल्म एक सीख देती हुई नजर आती है

महेश बाबू के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तेलुगु के बड़े सितारे अल्लू अर्जुन से लेकर एनटीआर तक थे मौजूद

आमिर खान कर रहे हैं कैमियो

Salaam venky

फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर के आखरी में आमिर खान को भी दिखाया गया है जिसे साफ होता है कि आमिर इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं,

आमिर खान काफी समय बाद काजोल के साथ कोई फिल्म में काम कर रहे हैं इससे पहले दोनों आखिरी बार फिल्म फना में साथ में काम किया था और अब इस फिल्म में यह दोनों एक साथ काम करेंगे

आमिर खान की पिछले दिनों आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर काफी असफलता प्राप्त हुई जिसके बाद वर्तमान में आमिर खान कोई भी फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं,

काजोल के साथ यह की चौथी फिल्म है इससे पहले भी यह काजोल के साथ नजर आने वाले हैं दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है देखते हैं दोनों की केमिस्ट्री सलाम वेंकी में कितना नजर आती है

जल्दी अपने पति को तलाक देने वाली है सानिया मिर्जा

सलाम वेंकी की रिलीज डेट

फिल्म का ट्रेलर 14 नवंबर को लॉन्च कर दिया गया है जिसको अभी तक यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद यह साफ हो गया कि फिल्म 9 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, फिल्म से लंबे समय बाद काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं

सलाम वेंकी कास्ट

Salaam venky

फिल्म में प्रमुख किरदार में काजोल जोकि सुजाता का किरदार निभा रही हूं वही विशाल सेठा जोकि वेंकी के किरदार में हैं इसके अलावा फिल्म राहुल बोस राजीव खंडेलवाल, अरहान कुमारा, प्रियामणि आमिर खान जैसे अभिनेता प्रमुख किरदार में हैं

फिल्म की फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है तथा फिल्म एक पुस्तक से प्रेरित है जो कि एक सच्ची घटना पर लिखी गई थी

Related Posts