Ravindra Jadeja wife (Riva Solanki)| Age | Family | Affairs | height weight

“Riva Solanki” Ravindra Jadeja wife | Age | Family | Affairs | height weight


रीवा सोलंकी  जानी मानी पॉलीटिशियन और एक मैकेनिकल इंजीनियर है इसके अलावा कि भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी है रविंद्र जडेजा की बात करें तो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है रविंद्र  अपनी बोलिंग , बैटिंग और लाजवाब फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं हाल ही में रविंद्र जडेजा को 2021 का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का अवार्ड मिला है रविंद्र जडेजा सीएसके की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं  टीम इंडिया के मैचों में रीवा अक्सर इंडिया को सपोर्ट करते हुए दिखाई देती हैं रविंद्र जडेजा ने रीवा से 2016 में शादी की थी और दोनों की 2017 में एक बेटी भी हुई जिसका नाम दिया निधिना रखा


                       Riva Solanki family


    रीवा सोलंकी का जन्म 3 जुलाई 1990 में राजकोट गुजरात में हुआ था इनके पिता हरदेव सोलंकी पेशे से एक बहुत बड़े व्यापारी हैं और इनकी माता पर फुलवा इंडियन रेलवे में कार्यरत हैं रीवा सोलंकी के दो और छोटे भाई बहन हैं जिनका नाम रीमा और राहुल है रीवा सोलंकी ने अपने शुरुआती शिक्षा सिटी पब्लिक स्कूल से की इसके बाद यह अमदाबाद के कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करी

                  Riva Solanki height weight


    रीवा सोलंकी की लंबाई की बात करें तो वह उनकी लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच और वजन वर्तमान में 55 किलो है

             Riva Solanki and Ravindra Jadeja daughter


    रीवा रविंद्र जडेजा ने 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली और 2017 में उनके घर में एक बेटी का जन्म हुआ जिनका नाम विधियांना रखा गया

       Riva Solanki Ravindra Jadeja love story


    रविंद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की मुलाकात एक छोटी सी पार्टी में हुई थी रविंद्र जडेजा को रीवा से लव अट फर्स्ट साइट हो गया था फिर दोनों ने का पार्टी में काफी देर तक एक दूसरे से बात की फिर एक दूसरे को डेट करना चालू कर दिया काफी दिनों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया 

             Riva Solanki and Ravindra Jadeja    marriage


    रविंद्र जडेजा और रीवा की ने एक दूसरे को लगभग 1 साल तक डेट किया फिर उसके बाद दोनों ने 3 जुलाई 2016 को एक दूसरे से शादी कर ली और इनकी 2017 में एक बेटी हुई
    आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लिए कुछ सुझाव हो तो हमारे साथ जरूर शेयर करें

    Related Posts