Nikita Datta birthday – कबीर कबीर सिंह की अभिनेत्री आज मना रही हैं अपना 33 वां जन्मदिन, दिखाया अपना बॉल्ड अंदाज

Nikita Datta birthday – टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री और कबीर सिंह में काम कर चुकी नीता दाता आज अपना 33 वां जन्मदिन जन्मदिन मना रही हैं जिसके मौके पर इन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, निकिता दत्ता सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और इनके इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाला करती हैं

खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस निकिता दत्ता का जन्म 13 नवंबर 1990 को हुआ था वह दिल्ली की रहने वाली हैं निकिता बचपन से ही मॉडलिंग और डांसिंग का बेहद शौक था जिससे कारण इन्होंने बहुत कम उम्र से मॉडलिंग स्टार्ट कर दी थी इन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है

बिपाशा बसु बनी मां दिया एक खूबसूरत बच्चे को

निकिता दत्ता पूर्व मिस इंडिया रनरअप भी रह चुकी हैं निकिता दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत लेकर हम दीवाना दिल जो 2014 से की थी

इसके बाद उन्होंने 2017 में धारावाहिक एक दूजे के वास्ते के लिए सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार नामिक पाल के साथ मिला, 2017 में दूसरे सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली टीवी अभिनेत्री थी

जूही चावला आज मना रही है अपना 54 वा जन्मदिन

धारावाहिक एक दूजे के वास्ते जो 2016 में उनको स्वास्थ्य की समस्या के कारण छोड़ना पड़ा जब वह ठीक होकर वापस आए तब तक यह शो बंद हो चुका था

निकिता दत्ता ने 2018 की फिल्म गोल्ड में वापसी की रीमा कागती द्वारा निर्देशित फिल्म गोल्ड एक खेल फिल्म पर आधारित फिल्म में अक्षय कुमार मोनी राय अमित शाह कुणाल कपूर सनी कौशल निकिता दत्ता थी

2021 की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में सहायक भूमिका में नजर आए के बाद 2021 की मूवी द बिग ट्रेलर मूवी में भी नजर आई इसके बाद 2021 की ही हॉरर मूवी डायब्बूक में मुख्य भूमिका में नजर आए

आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं पर हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरूर शेयर करें धन्यवाद