Monica, o my Darling movie Netflix- बॉलीवुड के दमदार अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्मों में हर बार कुछ नया लेकर आते हैं, ऐसा ही कुछ उनकी अगली फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग में देखने को मिलेगा,
जो कि सस्पेंस और डार्क कॉमेडी से भरपूर है, फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है इससे पहले वासन मर्द को दर्द नहीं होता, आमिर और रमन राघव जैसी फिल्में बना चुके हैं वासन सस्पेंस से भरपूर फिल्में बनाने में माहिर हैं
फिल्म राजकुमार राव के अलावा राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी प्रमुख किरदार में हैं फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर 49 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है
फिल्म की रिलीज डेट | Monica o my Darling release date
फिल्म का ट्रेलर 31 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया ऑफिशल चैनल पर रिलीज कर दिया गया था फिल्म 11 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी
फिल्म में है यह सितारे |Monica o my Darling IMDb

मोनिका ओ माय डार्लिंग फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरेशी, राधिका आप्टे, सिकंदर खेर, आकांक्षा रमन कपूर सुखात गोयल जैसे सितारे मौजूद हैं IMDB द्वारा स्कोर अच्छी रेटिंग मिली है
सस्पेंस से भरपूर फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी मोनिका हुमा कुरैशी से शुरू होती है जो कि राजकुमार राव को मर्डर करने के लिए कहती है और राजकुमार राव को ब्लैकमेल करती है, दबाव में आकर प्रमुख अभिनेता मदर करता है या नहीं करता यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा,
फिल्म की कहानी खून करने और लाश को ठिकाने लगाने की कश्मकश को बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर के साथ दिखाया गया है और बीच-बीच में इसमें कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है, फिल्में राधिका आप्टे पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं
और इस केस की छानबीन कर रही हैं, राधिका आप्टे से पहले भी नेटफिलका के साथ कई ओटीटी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं इससे पहले राधिका ने सीक्रेट गेम लास्ट स्टोरी जैसे और ओटीटी टीवी सीरीज की है
हुमा कुरैशी और राजकुमार राव दूसरी बार एक दूसरे के साथ एक फिल्म में काम कर रहे इससे पहले दोनों गैंग ऑफ वासेपुर में साथ में काम किया था फिल्म बेहद सुपरहिट रही थी, राजकुमार राव और हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे तीनों नहीं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की ट्रेलर पोस्ट किया है
और फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है तीनों इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं पहली बार यह तीन की तिकड़ी एक साथ देखने को मिल रही है और तीनों ही बेहतरीन अभिनेता है
FaQ
Monica o my Darling release date
मोनिका ओ माय डार्लिंग रिलीज डेट 11 नवंबर 2022