आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बीच रिश्ते की खबर पूरे देश में आग की तरह फैली थी इन दोनों के रिश्ते को लेकर हर कोई काफी हैरान था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सुष्मिता सेन ने मोदी से किनारा कर लिया है मोदी के अकाउंट में किए गए बदलाव के कारण यह कहा जा रहा है
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बीच रिश्ते की खबर कुछ महीनों पहले जोर शोर से उड़ी थी और जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए थे उसमें पहले सुरता सेन और ललित मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसे हर कोई हैरान हो गया था
इस फोटोस को ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक और डीपी बना डाली इसके अलावा ललित मोदी ने अपने बायो में सुष्मिता सेन को पाटनर इन क्राइम और माय लाइफ जैसे नामों से संबोधित किया, साथ ही इन दोनों एक दूसरे को डेट करने की खबर की भी इस तरह पुष्टि हो गई थी
लेकिन हाल ही में मिल रही खबरों की मानें तो ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक दूसरे से अलग होते नजर आ रहे हैं यह हम नहीं ललित मोदी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट में किए गए बदलाव कह रहा है
ललित मोदी ने बदली अपनी प्रोफाइल पर और बायो
ललित मोदी ने अपनी और सुष्मिता सेन के बीच के रिश्तो को जगत उजागर करते हुए अपनी और स्वच्छता की डीपी अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट में लगाई थी यही नहीं अपनी इंस्टा के बायो में माय लव और पार्टनर इन क्राइम जैसे नाम भी लिखे थे,
लेकिन हाल ही में ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम और ट्विटर की डीपी बदल दी है और अपना बायो भी चेंज कर दिया है जिससे सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है
सुष्मिता सेन की तरफ से नहीं आया कोई बयान

अपने और ललित मोदी के रिश्ते को लेकर सुष्मिता सेन ने चुप्पी साधी है और कोई भी बयान देने से बच रही हैं उन्होंने कभी भी अपने और ललित के रिश्ते को जगत जाहिर नहीं किया ललित मोदी ने ही अपने इंस्टा और हर जगह सुष्मिता सेन के साथ फोटो लगाई थी
shusmita सेन ने कभी इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा, शायद इसी वजह से सुषमा सेन और मोदी के बीच कोई खट्टा या लड़ाई हो गई हो जिस कारण यह रिश्ता अब नहीं रह गया
दो बच्चों के बाप है ललित मोदी
पूर्व मिस वर्ल्ड को डेट करने वाले ललित मोदी दो बच्चों के पिता हैं इन्होंने 1991 में अपने से 9 साल बड़ी और विधवा मीनल साग रानी से शादी की थी जिससे उनको दो बच्चे हैं मिनल मोदी का 2018 में कैंसर के कारण निधन हो गया था
-
asur 2 web series download mp4moviez |asur 2 web series download filmyzilla
asur 2 web series download -वर्तमान में इंडिया में बॉलीवुड फिल्मों की जबरदस्त फ्लॉप होने के बाद धीरे-धीरे वेब सीरीज …
-
Non Veg Restaurant Near Me (Kanpur) | how to find non veg Restaurant Near Me in kanpur
Non Veg Restaurant Near Me – हैलो दोस्तो भारत मे खान पान की काफी वैरायटी और टेस्ट मौजूद है जिसके …
-
the kerala story movie download filmyzilla free | the kerala story movie 720p download (1.3g) |the kerala story movie download filmyzilla 480p 720p 1080p
the kerala story movie download filmyzilla – वर्तमान मे बाक्स आफिस पर the kerala story movie रिलीज हुई है जोकि …

हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु