the Kapil Sharma show -बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार हमेशा ही बैक टू बैक हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं और साल में उनकी 5 से 6 फिल्में जरूर आती है
लेकिन कुछ समय से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं जिसका जिम्मेदार इन्होंने कपिल शर्मा को ठहराया है
अक्षय अपनी आने वाली फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में एजे चीफ गेस्ट पहुंचे जहां उन्होंने कपिल और उनके सह कलाकारों के साथ जमकर मस्ती की अच्छे कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के साथ कपिल शर्मा शो पर पहुंचे
बताया उनकी फिल्में ना चलने का कारण
शो में ऐसे ही बात करते-करते अक्षय कुमार ने अपनी ब्लॉक फिल्मों को लेकर बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि कपिल शर्मा की वजह से मेरी फिल्में नहीं चल रही है
या आदमी हर समय मेरे पैसों और फिल्मों पर नजर लगाए, अब तो फिल्में भी मेरी फ्लॉप हो रही हैं जिस पर कपिल शर्मा भी उठाकर लगाते नजर हैं
पागल साइको किलर की कहानी है कठपुतली
खाली में अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है फिल्म एक साइको किलर की कहानी जो कि उस फूल की मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाता है और उनका मर्डर कर देता है
फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई अक्षय कुमार की अब दूसरी साइको किलर फिल्म है
इससे पहले उन्होंने दुश्मन फिल्म में काम किया था जो कि 1998 में रिलीज हुई थी रकुल प्रीत सिंह इनकी को एक्ट्रेस के रूप में काम किया है,
बॉलीवुड के बायकाट असर
बॉलीवुड में फिल्मों क्या हुआ बायकॉट के कारण एक बहुत बड़ा वर्ग बॉलीवुड की फिल्मों का बहिष्कार किया है कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेर शाह को छोड़ दे तो बॉलीवुड ने इस साल कोई बड़ी फिल्में नहीं पड़ी उसकी है इन दोनों की फिल्में छोड़ दें
तो शायद ही कोई फिल्म हो जो बॉलीवुड की फ्लॉप ना हुई हो इसमें आमिर खान के लाल सिंह चड्ढा, अक्षय की बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्में शामिल है सबसे बुरे हालात आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के हुए जिसको 50 करोड़ कमाने में भी हालत खराब हो गई
Read More
-
धारा 370 के हैरान कर देने वाली कहानी – article 370 Movie Review in hindi
-
dehati ladke web series download Filmyzilla
-
kala pani web series download filmyzilla | kala pani web series download filmywap
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु