जूनियर एनटीआर बायोग्राफी 2022 (Jr NTR movies,height,father,birthday, biography 2022)

Jr NTR तेलगु सिनेमा के एक सुपरस्टार अभिनेता है इन्हे तेलगु अभिनेता का यंग टाईगर के नाम से जाना जाता है इनके पिता नंदामुरी हरिकृष्णा जाने माने निर्माता और अभिनेता तथा मेबर आफ पालयामेन्ट है जूनियर एन0टी0आर0 ने अपने करियर में एक से बढकर एक बेहतरीन फिल्में दी है

जिसमें टेम्पर(2015), जय लव कुशा (2017), आदि (2002) जैसी फिल्में प्रमुख है आज इस आर्टिकल में हम Jr NTR movies ,height, father, birthday, हम के बार में जानेगें

जूनियर एन0टी0आर बायों(Jr NTR Bio)

नामएन0टी0आर0 (नन्दामुरी तारक रामा राव जूनियर)
उम्र39 वर्ष
कामतेलगु अभिनेता
पितानंदामुरी हरिकृष्णा
माताशालिनी भास्कर रामा राव
जन्म दिन 20 मई 1983
जूनियर एनटीआर

जूनियर एन0टी0आर प्रारम्भिक जीवन ( Jr Ntr Early Life)

जूनियर एन0टी0आर का जन्म 20 मई 1983 में हैदराबाद के बडे परिवार में हुआ था इनके पिता नन्दमुरी हरिकृष्णा तेलगु के जाने माने अभिनेता,निर्माता और मेम्बर आफ पालयामेन्ट है। इनके दादा एन0टी0राम0राव जाने माने अभिनेता और पुर्व मुख्यमंत्री आध्रप्रदेश थें। जूनियर एन0टी0आर के 2 भाई और एक बहन है जिनका नाम नन्दमुरी कलयाण राम और जानकी राम नन्दमुरी एंव नन्दमुरी सुश्नी है।

इनकी माता शालिनी भास्कर जाने माने अभिनेता नन्द मुरी बालकृष्ण की बहन है।जुनियर एन0टी0आर ने अपनी शुरुवाती शिक्षा विद्यानारायण हाई स्कूल से की जिसके बाद इन्होने अपने कालेज की पढाई सेन्ट मैरी कालेज से पुरी की

Jr NTR Career ( जूनियर एन0टी0आर करियर )

जुनियर एन0टी0आर0 ने अपने करियर की शुरुवात 1991 में बतौर बाल कालकार के रुप में फिल्म ब्रह्मर्षि विश्वामित्र से की थी जिसके लिए इनको सर्वश्रेष्ठ बालकालकार का तेलगू अवार्ड प्राप्त किया । फिर 2001 में बतौर प्रमुख अभिनेता एन0टी0आर ने फिल्म स्टूडेण्ट नम्बर 1 से अपने करियर की शुरुवात की । जोकि बाक्स आफिस पर हिट रही ।

जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में जय लवकुश(2017), रखी(2002) ,अदुर, जनता गैराज(2017), अशोक(2006), आरआरआरआर (2022) जैसी सुपरहिट फिल्मों मैं काम किया है वर्तमान में जूनियर एनटीआर तेलुगू के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं 2018 में इनका नाम फॉर्ब्स मैगजीन में भारत के 100 प्रसिद्ध व्यक्तियों की सूची में आया था

जूनियर एनटीआर लंबाई और उम्र ( Jr ntr Height and Age)

जूनियर एनटीआर की लंबाई 5 फुट और 9 इंच है और इनकी उम्र वर्तमान में 39 साल है

जूनियर एनटीआर फिल्में (Jr Ntr Movies)

फिल्मवर्ष
शिमद्री2002
यामगोंडा2006
अधुर2010
वनदावन2010
टेंपर2015
ननाक पर्मथो2016
जनता गैराज2016
जय love Kush2017
ragav2018
Rrr2022

जूनियर एनटीआर पत्नी,बच्चे, अफेयर्स( Jr NTR Wife,Children,Affiars)

जूनियर एन0टी0आर ने 5 मई 2011 में लक्ष्मी प्रणति से शादी की जोकि जाने माने बिजनेस मैन श्रीनिवास राव की बेटी है। इन दोनो के दो बच्चे भी है जिनका नाम नन्दमुरी अभयराम और नन्दमुरी भार्गव राम है।

जूनियर एन0टी0आर की नेथवर्थ(Jr Ntr Networth 2022)

जूनियर एन0टी0आर की नेथवर्थ की बात करे तो वो करीब 500 करोड रुपयें है एन0टी0आर0 साउथ के र्साेवाधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता है इन्होने 2022 में आयी फिल्म आर आर आर के लिए 100 करोड रुपये चार्ज किये है। जोकि तेलगु की सार्वाधिक चार्ज करने वाले अभिनेता है।

QNA

जूनियर एनटीआर का पूरा नाम क्या है?

एन0टी0आर0 (नन्दामुरी तारक रामा राव जूनियर)

जूनियर एनटीआर के पिता कौन है?

जूनियर एन0टी0आर के पिता नन्दमुरी हरिकृष्णा तेलगु के जाने माने अभिनेता,निर्माता और मेम्बर आफ पालयामेन्ट है। इनके दादा एन0टी0राम0राव जाने माने अभिनेता और पुर्व मुख्यमंत्री आध्रप्रदेश थें।

एनटीआर का उम्र कितना है?

cropped-RRR_vgyjGqhdeajah.jpeg

39 वर्ष

जूनियर एनटीआर का जन्म कब हुआ था?

जूनियर एन0टी0आर का जन्म 20 मई 1983 में हैदराबाद के बडे परिवार में हुआ था

Related Posts