India Vs England 1st Odi Match – देखने को मिलेगा जबरदस्त मुकाबला

India Vs England 1st Odi – भारत और इंग्लैंड t20 सीरीज खेलने केेे बाद मंगलवार को किंगटन ओवल, London मैं एक दूसरे के आमने सामने रहेंगी, दोनों टीमें जीत केेेेेे साथ ही अपने मैचों की शुरुआत करना चाहेंगे, इससे पहले हुए t20 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सीीरीज अपने नाम की थी दोनोंंंं टीमें में एक दूसरे को कड़ा मुकाबला देती हुई नजर आएंगी,

यह रह सकती है संभावित टीमें

दोनों ही टीमों के संभावित खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हैं

भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांडेय रवींद्र्र्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, यूज़वेंद्र्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद समी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड – जॉस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेस्डट्रो ओं, हेयरी ब्रुक ब्रायन क्रॉप, सैम करन, लिविंगस्टन, ओवर्टोन, पार्किसन, जो रूट ,जेसन रॉय, फीन साल्ट, रेप टॉपल, डेविड विली

मैच का स्थान एवं समय

मैच 12 जुलाई भारत समय शाम 5:30 से किन्नगटन ओवल मैदान, लंदन में खेला जाएगा

इन पर रहेगी नजर

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली अपने फॉर्म में वापस आना चाहेंगे लगभग टीम से बाहर होने की कगार पर आ चुके

विराट कोहली टीम में एक बार फिर अपनी जगह दोबारा से पक्की करने की कोशिशों में लगे होंगे, और काफी दिनों से पड़े उनके रन के सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे,

इसके अलावा शिखर धवन और श्रेयस अय्यर अपनी टीम में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आते दिखेंगे, श्रेयस अय्यर को t20 मिले अपने चांस को अच्छी तरह से नहीं बना पाए हैं,

और शिखर धवन ने लंबे समय बाद अपनी टीम में वापसी कर रहे हैं और अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेंगे

इंग्लैंड के नए कप्तान जॉस बटलर भी अपने t20 मैं मिली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करने की स्थिति में आना चाहेंगे एक कप्तान के रूप में जो स्वेटर अपनी बैटिंग पर वह छाप नहीं दिखा पा रहे हैं जैसा कि वह खेलते हैं

पिच रिपोर्ट

विदेशी भी समस्या से फास्ट वालों के लिए मददगार रहती है यही हाल ओवल का भी है यह बैटिंग के लिए बेहद अनुकूल पीछे इसके साथ-साथ यह फास्ट बोलेरो को भी बहुत मदद करती नजर आएगी और स्पिनरों को स्पेस से मदद मिलने की संभावना कम है, पिच की आउटफिल बहुत तेज है और इसमें अच्छी उछाल और गति है

पिच के पुराने आंकड़े

स्पीच में अब तक 103 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 55 मुकाबले बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं इसके अलावा 44 मुकाबले पहली बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं बाकी मुकाबले ड्रा है

Read More

Related Posts