Contents
Hina Khan (हिना खान) , उम्र, जीवनी, पति, बायफ्रेड,
भारतीय टेलीवविजन आज उस मुकाम पर पहुच गया है जहा पर बडे बडे सुपर स्टार जैसे सलमान खान, शाहरुक खान , अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार टेलीविजन पर शो कर रहे है। इस टेलीविजन ने हमे एक से बढकर एक कलाकार दिये है उन्ही सब में से एक नाम हिना खान का भी आता है अपनी बेहतरीन अभिनय से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान ने शायद ही कोई ऐसा टीवी अवार्ड हो जो इन्होन ने जीता न हो
जन्म और शुरुवाती जीवन Birth & Early Life
टेलीविजन दुनिया की मश्हूर अभिनेत्री हिना खान का जन्म भारत का स्वर्ग कहे जाने वाली जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में 2 अक्टूबर 1987 में हुआ था हिना खान एक सुन्नी मुस्लिम वर्ग संे ताल्लुक रखती है। हिना के माता – पिता के 4 बच्चे है हिना खान के पिता का नाम असलम खान और माता का नाम सलमा था
जिनमे हिना नम्बर 3 पर आती है हिना के बडे भाई आमिर खान का श्री नगर मे बडा व्यापार है। हिना ने अपनी प्रारिम्भक शिक्षा श्री नगर में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल से की और बाद में वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिये दिल्ली आ गई जहा स्कूल आफ मेनेजमेन्ट से एमबीए की डिग्री प्राप्त करी
करियर की सुरुवात (Career)
हिना बचपन से ही एक्टर ना बनकर सिंगर बनना चाहती थी जिसके लिए उन्होेने 2008 मेे इण्डियन आइडिएल में भाग लिया और टाप 30 में जगह बनाने सफल रही लेकिन बाद में वो वहा से शो से बाहर हो गई फिर इन्होने 2009 में यह रिश्ता क्या कहलाता में लीड रोल के लिए अपना आडिशन दिया और उन्हे शो के लिए चयनित कर लिया गया लेकिन हिना ये शो करना नही चाहती थी पर दोस्त के और रिश्तेदारों के कहने पर इन्होने इस रोल के लिए हा कर दिया
यह शो टेलीविजन जगह का सबसे ज्यादा दिन आंन ऐयर रहने वाला शो बन गया ये शो 2009 से 2016 तक आनऐयर रहा । शो मे हिना खान के अभिनेय को बहुत ज्यादा तारीफ और प्रशन्सा प्राप्त हुई और इस शो से इनको घर घर से पहचान दिलाई
2017 में इन्होने खतरो के खिलाडी, और बिग बास सिजन 11 का हिस्सा रही और आखरी चार प्रतिभागीयों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही । टेलीविजन शो के आलावा हिना ने अनलाक्ड, और हेेकड वेब सीरिज में भी काम किया है।
निजी जीवन व बायफ्रेन्ड ( Personal Life & BoyFriend )
हिना खान अपने निजी सम्बन्धो की बात करे तो ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोडयूसर रिकी जेयसवाल को 2009 से डेट कर रही है और दोनो अकसर एक दुसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते है हालाकि अभी तक दोनो ने शादी नही की है पर इनके रिश्ता दिन प्रतिदिन मजबूत होता गया है। हम आशा करते है कि इन दोनो का रिश्ता ऐसे ही मजबूत बना रहे
हिना खान उम्र एंव लम्बाई (hina khan age & Height), hina khan ki umra,
2 अक्टूबर 1987 में पैदा होने वाली हिना खान का की उम्र 33 साल की हो गई है। और इनकी लम्बाई 5 फुट और 4 इन्च है।
नेटवर्थ और कमाई (Income & Net Worth)
टीवी शो से लेकर वेब सिरीज तक सभी में बेसुमार नाम कमाने वाली हिना खान की नेटवर्थ की बात करे तो वो करीब 5 मीलियन डालर है जिसे भारतीय मुद्रा में देखा जाये तो 30 करोड रुपये है। जो उनको वेब सिरीज और टीवी शो द्वारा प्राप्त होती है।हिना खान अपने एक शो के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करती है।
Qna
How much old is Hina Khan?
hina is 33 Year old
What is age of Hina Khan ?
33 year
हिना खान कौन हैं ?
हिना खान जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री इन्होने ये रिश्ता क्या कहलाता हे, कसौटी जिन्दगी की, नागिन जैस सिरियलों में काम किया है।
हिना खान की शादी कब हुई
हिना खान अभी तक अविवाहित है इन्होने शादी नही की है।
हिना खान 2022 मे कितने साल कि है ?
33 saal ki