Happy birthday Sunny Deol – जब शूटिंग के दौरान गुस्से में फाड़ी जींस, सनी पाजी से जुड़े अनसुने किस्से

Sunny Deol – बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देवल 19 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मनाएंगे गदर घातक, घायल जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले हमारे सबके पसंदीदा सनी देओल अपनी भारी-भरकम आवाज और जबरदस्त डायलॉग से थियेटरों में आग लगा दिया करते थे

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 में पंजाब के छोटे से शहर में हुआ था इनके पिता धर्मेंद्र अपने समय के बहुत बड़े अभिनेता थे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म बेताब से की थी 90 के दशक में फिल्मों से खूब नाम कमाया आइए जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुने किस्से जिसने इनको और भी मशहूर कर दिया

जब गदर के कारण हुए थे बेन

सनी देओल की 15 जून 2001 में उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर रिलीज हुई फिल्म के रिलीज से पहले इनके साथ आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज हुई थी

समीक्षकों द्वारा सनी देओल की फिल्म को कम रिव्यू दिए गए थे और लगान को बेहतर बताया गया था लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद लगान गदर के आसपास भी नहीं नजर आई फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और पूरी दुनिया भर में बहुत फेमस हुए

फिल्म के कुछ सीन बहुत ज्यादा फेमस हुए जिसमें से हैंडपंप उखाड़ने का सीन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुआ

फिल्म के बाद पाकिस्तान सरकार ने सनी देओल को अपने देश में पूरी तरीके से बैन कर दिया, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की एक अभिनेत्री ने सनी देओल को भारत का इकलौता मर्द बताया

फिल्म की शूटिंग के दौरान जब पंजाब में ग़दर का सेट लगा था तब वहां पर सनी देओल को देखने के लिए 5 लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई जिससे कारण शूटिंग को बंद कर दिया गया और जगह को बदलना पड़ा

जब शूटिंग के दौरान फाड़ी जींस

1993 में जब सनी पाजी डर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जहां पर उनको शाहरुख खान के हाथों मार खाना था तथा आखिरी सीन में शाहरुख खान को मारकर उनकी भी मौत होनी थी जिसको लेकर वह ज्यादा खुश नहीं थे वह चाहते थे कि उनको फिल्में आखरी में मारा ना जाए

जिसको लेकर उनकी और डायरेक्टर की कहासुनी हो गई और सनी पाजी को इतना गुस्सा आया कि इन्होंने अपनी पहनी हुई जींस को ही अपने हाथ से फाड़ दी जिसके बाद शाहरुख खान इस चीज से इतना डर गए कि वह आज तक सनी देओल से बात नहीं करते

अनिल कपूर से के साथ हुई थी लड़ाई

1988 में फिल्म इंतकाम की शूटिंग के समय अनिल और सनी पाजी में कुछ कहासुनी हो गई जिससे दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई

हालांकि दोनों ने साथ में राम अवतार, जोशीले जैसी फिल्मों में काम किया बाद में यह बात सामने आई कि अनिल कपूर सनी पाजी को अपना प्रतिबंधी मानते थे इस वजह से उनकी और सनी पाजी की नहीं बनती थी

आमिर खान के साथ हुई बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

1995 के बाद से एक समय ऐसा आया जब आमिर खान और सनी देओल की पिक्चरें दोनों साथ ही में रिलीज होती थी ऐसा बॉलीवुड सिनेमा में तीन बार हुआ जब आमिर खान और सनी देओल की फिल्में आपस में आमने सामने आए लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई,

सनी पाजी और आमिर की सबसे पहले घातक और राजा हिंदुस्तानी, फिर गदर और लगान, दिल और घायल एक साथ रिलीज हुए, अलग ही हर बार सनी देओल की फिल्मों ने आमिर खान की फिल्मों से ज्यादा कमाई की

असल जिंदगी में भी थे हीरो

सनी देओल फिल्मों से आने से पहले कॉलेज के दिनों में काफी लड़ाई किया करते थे बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार सनी पाजी पेट्रोल पंप वाले से लड़ाई हो गई जहां पर इन्होंने 6 लोगों से अकेले भिड़ गए और सबको सनी पाजी ने मारा, सनी पाजी असल मायने में एक असली हीरो की पहचान रखते थे

Read More

Related Posts