5+बेहद आसान दिवाली रंगोली जो बन जाएंगे झटपट | dipawali Rangoli 2022

दिवाली रंगोली 2022– दीपावली का त्योहार हम लोग बेहद उत्साह और उमंग से मनाते हैं इसका इंतजार हम पूरे साल करते हैं दिवाली में जितना महत्व पटाखे और मिठाइयों का होता है उतने ही रंगोली का भी होता है रंगोली को हम लोग बेहद शुभ मानते हैं इसीलिए घर-घर रंगोली बनाई जाती है, पर लेकर रंगोली बनाना कोई आसान काम नहीं है दीपावली में और कार्यों के साथ-साथ कभी-कभी हम रंगोली बनाने की जब बात आती है तो हम सोचते हैं अब कौन बनाए भाई रंगोली इतनी मुश्किल जो होती है

अगर आप का भी यही सोचना है तो डरिए नहीं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद आसान डिजाइन रंगोली की जो कि झटपट बन जाती है और देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं उसको बनाने में आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं है

दिवाली रंगोली का महत्व

रंगोली हमारे दीपावली त्यौहार में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखती है यह हमारे हिंदू रीति-रिवाजों से बहुत शुभ मानी जाती है कहा जाता है जब श्री राम रावण का वध करके अयोध्या वापस आए थे

तो पूरे अध्याय वासियों ने घर-घर दिया जलाया था तथा रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया था, रंगोली हमारी रीति-रिवाजों में अंधकार पर प्रकाश की जीत को दिखाता है और बेहद शुभ माना जाता है इसके अलावा हम रंगोली लक्ष्मी जी और गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए भी बनाते हैं ताकि हमारा घर सुख समृद्धि और धन से भरा रहे

हरे रंग की फुल आकार की दिवाली रंगोली

दिवाली रंगोली

यह डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत है बनाने में उतनी ही आसान है इसे आप आसानी से बना सकते हैं इसमें पांच रंग की आवश्यकता होती है इसे आप अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं और रंगों में भी अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं यह डिजाइन आप की दीपावली में चार चांद लगा देगी और देखने में भी बहुत प्यारी लगती है यह दीपावली के दिन यह रंगोली सबसे अलग नजर आएगी

करवा चौथ की कहानी | करवा चौथ की पौराणिक कथा 2022

मोर डिजाइन दिवाली रंगोली

दिवाली रंगोली

यह मोर डिजाइन रंगोली बेहद बेहतरीन रंगोली है इसमें दो मोर के बीच में दिया की आकृति बनी होती है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है इसमें आप ऊपर अपने हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हैं यह रंगोली बेहद आकर्षक लगती है

इसमें कुछ सात रंगों का प्रयोग होता है जो कि इसको बहुत खूबसूरत बना देता है इस डिजाइन को बनाने की सबसे पहले आपको पेंसिल या पेन की मदद से मोर का डिजाइन और दिए का डिजाइन बना लेना है और पुरुष में बेहद सावधानी से कलर भरने हैं कलर का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें यह आपकी रंगोली को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है

बेहद आसान गणेश जी भगवान दिवाली रंगोली

दिवाली रंगोली

यह रंगोली बेहद आसान रंगोली है इसमें गणेश जी के आकार की रंगोली बनाई जाती है इसमें किनारे किनारे फूलों की डिजाइन बनाई गई है और जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है इसमें कुल 5 रंगों का प्रयोग होता है,तथा किनारे-किनारे आप दियो और लाइटों से भी आसानी से इस रंगोली को और खूबसूरत बना सकते हैं तथा अपने हिसाब से रंगों को भी चेंज कर सकते हैं

डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गणेश जी की प्रतिमा बनानी पड़ेगी पेंसिल से फिर उसके बाद उनके किनारे किनारे फूल बनाना पड़ेगा फिर रंगों की मदद से पेंसिल के ऊपर आप कलर भर सकते हैं और अपने हिसाब से डिजाइन को बदल सकते हैं

कलश रंगोली डिजाइन

दिवाली रंगोली

यह कलश की डिजाइन रंगोली देखने में जितनी अच्छी लगती है बनाने में उतनी ही आसान है यह कुल 6 रंगों से मिलकर बनी हुई है और देखने में बहुत खूबसूरत लगती है इसमें पूरे डिजाइन को गोलाकार में बनाया गया तथा ऊपर कलर्स का डिजाइन दे दिया गया है जो कि इस रंगोली में चार चांद लगा देती है इसके लिए आप अपने हिसाब से कलश को ऊपर नीचे कर सकते हैं

जिससे यह और खूबसूरत लग सकता है इस डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले आपको पेंसिल के मदद से गोला बना लेना है तथा गोले के ऊपर कलश का डिजाइन बना लेना है फिर उसके ऊपर आपको रंगों को दौरा देना है

सिंपल दिया डिजाइन रंगोली

दिवाली रंगोली
दिवाली रंगोली

यह बेहद झटपट बन जाने वाली डिजाइन है इसमें 4 रंगों का इस्तेमाल किया जाता है यह रंगोली आप सिर्फ 10 से 15 मिनट में बना सकते हैं अगर आपके पास समय नहीं है और आपको झटपट रंगोली बनानी है तो यह आपके लिए बेहद आसान रंगोली है तथा यह देखने में बहुत खूबसूरत भी लगती है

आसान सिंगल फुल रंगोली

यह बेहद आसान और सिंगल फूल की रंगोली डिजाइन है जिसे आप घर पर आराम से चूड़ी की मदद से बना सकते हैं यह 4 रंगों से मिलकर बनती है यह देखने में बहुत खूबसूरत लगती है इस डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले आपको पेंसिल की मदद से जमीन पर डिजाइन बना लेनी है

फिर उसके ऊपर रंगों को दौरा देना है उसके बाद अपने हिसाब से रंगों में फेरबदल भी आप कर सकते हैं जिससे डिजाइन और खूबसूरत बन सकती है इस डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले आपको पेंसिल की मदद से जमीन पर डिजाइन बना लेनी है फिर उसके ऊपर रंगों को दौरा देना है उसके बाद अपने हिसाब से रंगों में फेरबदल भी आप कर सकते हैं जिससे डिजाइन और खूबसूरत बन सकती

FAQ

रंगोली डिजाइन कैसे बनाते हैं?

रंगोली बनाने की सबसे पहले एक डिजाइन को चुन लें जिस डिजाइन की आपको रंगोली बनानी है उसको पहले उस डिजाइन को पेंसिल की मदद से जमीन पर बना लें फिर उसके ऊपर सफेद रंग को चढ़ाएं उसके बाद बनाई गई डिजाइन के ऊपर सफेद रंग डालने के बाद उसके अंदर आप अपनी मनचाहा रंग भर सकते हैं रंग भरते समय ध्यान रहे कि रंग पेंसिल से बनाई गई लाइन पर ही गिरे ना कि अंदर गिर जाए ऐसा होने से अंदर के कलर और बाहर का कलर मिक्स हो जाएगा तो आपकी रंगोली अच्छी नहीं बनेगी इसलिए उसको बेहद सावधानी से करें

रंगोली कहां बनाया जाता है?

रंगोली आप अपने हिसाब से अपने घर के आंगन में मंदिर में और अपने घर के दरवाजे पर बना सकते हैं रंगोली बनाते समय ध्यान रखें कि उसे जगह के हिसाब से बनाएं अगर वह मंदिर में बना रहे हैं तो गणेश जी या किसी भगवान की डिजाइन में बना सकते हैं अगर उसे आंगन में बना रहे हैं तो कोई फूल या बीच में दिया रखने तक की जगह छोड़कर रंगोली बनाएं जिससे आपकी रंगोली और खूबसूरत लगेगी

रंगोली का क्या महत्व है?

रंगोली हिंदू रीति-रिवाजों और त्योहारों में बेहद शुभ मानी जाती है रंगोली का हमारे त्योहारों में बेहद अहम महत्व है कहा जाता है कि जब श्री राम जी रावण का वध करके अयोध्या वापस आए थे तो पूरे अध्याय वासियों ने घर भर में दिए जलाए थे और रंगोली बनाकर राम जी का स्वागत किया था तब से रंगोली का चलन आज तक चला आ रहा है और इससे हमारे लक्ष्मी जी और गणेश जी भी बेहद प्रसन्न होते हैं

रंगोली बनाने से क्या लाभ होता है?

रंगोली दीपावली में बेहद शुभ मानी जाती है इसका प्रयोग हम लक्ष्मी जी तथा गणेश जी को खुश करने के लिए भी करते हैं तथा रंगोली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है

Related Posts