देव जोशी “बालवीर” बायोग्राफी 2022,उम्र, फोन नंबर, लम्बाई

देव जोशी जाने-माने टीवी अभिनेता और मॉडल है उन्होंने बतौर बाल कलाकार के रूप में 2009 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और वर्तमान में यह टीवी जगत के जाने-माने कलाकार हैं और यह टीवी सीरियल बालवीर के लिए जाने जाते है देव जोशी बालवीर के नाम से प्रसिद्ध है बच्चों के बीच में इनका बेहद ही क्रेज है

2015 में इनको प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी प्राप्त है बालवीर के अलावा देव जोशी ने देवों के देव महादेव, चंद्रशेखर आजाद, महिमा सनिदेव की जैसे सीरियल में काम किया है आज इस आर्टिकल में हम देव जोशी “बालवीर” बायोग्राफी 2022,उम्र, फोन नंबर, लम्बाई के बारे में जानेंगे

देव जोशी बायो

नामदेव जोशी
उम्र22 साल
डेट ऑफ बर्थ 28 नवंबर 2000
पितादुष्यंत जोशी
माता देवांगना जोशी
कामअभिनेता, मॉडल
घर अहमदाबाद, gujrat
लंबाई 5 foot 7 inch
नेट वर्थ2 करोड़
फोन नंबरपता नहीं

देव जोशी जन्म, परिवार

देव जोशी का जन्म 28 नवंबर 2000 मैं अहमदाबाद गुजरात में हुआ था इनके पिता दुष्यंत जोशी पेशे से एक बिजनेसमैन है तथा इनकी माता दिव्यांगना जोशी एक हाउसवाइफ है देव जोशी अपने माता-पिता के बेहद करीब है

देव जोशी की पढ़ाई

देव जोशी ने अपने शुरुआती पढ़ाई बेस्ट हाई स्कूल मनी गांव अहमदाबाद से की जिसके बाद वर्तमान में है एल पी आर्ट कॉलेज से राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं

Read More – Deepak Joshi (TikToker) Biogrpahy in hindi 2022

Read More – अनुष्का सेन उम्र,लम्बाई, बॉयफ्रेंड,फोन नम्बर,जन्म दिन,नेथवर्थ 2022

देव जोशी करियर

देव जोशी को बचपन से ही अभिनय करने का बेहद शौक था जिस वजह से यह अपने स्कूल में होने वाले स्टेज शो और प्रोग्राम भाग लेते थे टीवी सीरियलों में आने से पहले देव जोशी ने बहुत सारे टीवी ऐडस और गुजराती फिल्मों में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया है

2009 में उन्होंने काशी अब ना रहे तेरा कागज कोरा शो से टेलीविजन करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने युवा शोर की भूमिका निभाई फिर 2012 में इनको सोनी चैनल बालवीर में बतौर लीड रोल में काम करने का मौका मिला, जिससे इनको बेहद प्रसिद्धि और मान सम्मान प्राप्त हुआ, ओर इस दे से देव कोशी को घर घर में पहचान प्राप्त हुई, इस शो में इनके किरदार की जमकर तारीफ हुई, इस शो के कारण देव जोशी को 2015 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त हुआ 2016 में यह शो ऑफ एयर हो गया,

उसके बाद 2016 में उन्होंने चंद्रशेखर नाम के शो में काम किया, जिसमें उन्होंने युवा चंद्रशेखर की भूमिका निभाई, 2019 में देव जोशी एक बार फिर बालवीर रिटर्न मैं एक बार बालवीर के रूप में दिखाई दिए

देव जोशी अवॉर्ड्स

इंडियन टेली अवॉर्ड्सबेस्ट बाल अभिनेता
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कारबालवीर

देव जोशी उम्र, लंबाई, शारीरिक क्षमता

उम्र22 साल
लंबाई5 फीट और 7 इंच
वजन67 किलो
आंखों का रंगभुरा
बालों का रंग काला

देव जोशी नेटवर्थ

देव जोशी की नेटवर्क की बात करें तो वह करीब 2 करोड रुपए है इन्हीं मासिक आय ₹10 लाख से 15 लाख रुपए है बताइए अपने एक शो के लिए 5 से ₹6 लाख चार्ज करते हैं इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा टीवी विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से आता है

देव जोशी सोशल मीडिया अकाउंट

सोशल मीडिया अकाउंटयूजरनेमफॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स
फेसबुकDevjoshi 333k
यूट्यूबDevJoshi677k
ट्विटरDevjoshi1074k
इंस्टाग्रामDevJoshi282 million

Dev Joshi mobile number

देव जोशी का मोबाइल नंबर फिलहाल तो हमें ज्ञात नहीं है लेकिन अगर आप देव जोशी से संपर्क करना चाहते हैं तो उनकी ऑफिशल वेबसाइट www.devjoshi.com पर जा से जा सकते हैं

देव जोशी टीवी शो, एल्बम

टीवी शोजसालएल्बमसाल
काशी अब ना रहेगा तेरा कागज कोरा2009मेरी है मा2020
देवों के देव महादेव2011अपनी यारी2021
बालवीर2012
चंद्रशेखर2016
बाल वीर रिटर्न्स2019

देव जोशी की गर्लफ्रेंड

देव जोशी की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है यह फिलहाल सिंगल हैं

QNa

देव जोशी कितने साल के हैं?

देव जोशी 22 साल के हैं

बालवीर की कमाई कितनी है?

बालवीर का किरदार निभाने वाले देव जोशी बालवीर शो से 6 से ₹7 लाख रुपए प्रति शूट के हिसाब से कमाते हैं

देव जोशी के परिवार में कौन कौन है?

देव जोशी के परिवार में इनके पिता दुष्यंत जोशी दिव्यांगना जोशी है

देव जोशी की पत्नी का क्या नाम है?

देव जोशी फिदा सिंगल है इनके अभी तक शादी नहीं हुई है

देव जोशी का घर कहाँ है?

देव जोशी का घर अहमदाबाद गुजरात में है

" , "image" : { "@type" : "ImageObject", "contentUrl" : "https://www.filemywap.in/wp-content/uploads/2022/05/Picsart_22-05-16_01-59-31-583_compress23-1024x576-1-150x150.jpg" } } } , { "@type": "Question", "name": "बालवीर की कमाई कितनी है?", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

बालवीर का किरदार निभाने वाले देव जोशी बालवीर शो से 6 से ₹7 लाख रुपए प्रति शूट के हिसाब से कमाते हैं

" , "image" : { "@type" : "ImageObject", "contentUrl" : "https://www.filemywap.in/wp-content/uploads/2022/05/Picsart_22-05-16_02-02-11-230_compress75-1-150x150.jpg" } } } , { "@type": "Question", "name": "देव जोशी के परिवार में कौन कौन है?", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

देव जोशी के परिवार में इनके पिता दुष्यंत जोशी दिव्यांगना जोशी है

" , "image" : { "@type" : "ImageObject", "contentUrl" : "https://www.filemywap.in/wp-content/uploads/2022/05/Picsart_22-05-16_02-01-04-563_compress14-1-150x150.jpg" } } } , { "@type": "Question", "name": "देव जोशी की पत्नी का क्या नाम है?", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

देव जोशी फिदा सिंगल है इनके अभी तक शादी नहीं हुई है

" } } , { "@type": "Question", "name": "देव जोशी का घर कहाँ है?", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

देव जोशी का घर अहमदाबाद गुजरात में है

" } } ] }

Read more

Riyaz Aly (Tiktoker) बायोग्राफी इन हिंदी 2022, उम्र, लम्बाई, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ

Leave a Comment