- ब्रॉक लेसनर लंबाई, पत्नी, बेटी, डब्ल्यूडब्ल्यूई, जीवनी ( Brock Lesnar height, wife, new look, daughter, WWE, latest news, biography in Hindi 2022)
- ब्रॉक लेसनर बायो
- प्रारंभिक जीवन( Early Life)
- रेसलिंग करियर ( Brock Lesnor Wrestling Career )
- डब्ल्यूडब्ल्यूई में करियर ( Brock Lesnor Wwe Career)
- जापान प्रो रेसलिग (Japan Pro Wrestling Career)
- यूफसी करियर (Ufc (Ultimate Fight Club) Career )
- ब्रोक लेसनर पत्नी (Brock Lesnor Wife)
- ब्राक लेसनल लम्बाई और उम्र (Brock Lesnor Height & Age)
- ब्राक लेसनल रिकार्ड (Brock Lesnor Records )
- Brock Lesnor Current News
- ब्रॉक लेसनर से जुड़ी अन्य जानकारी
ब्रॉक लेसनर लंबाई, पत्नी, बेटी, डब्ल्यूडब्ल्यूई, जीवनी ( Brock Lesnar height, wife, new look, daughter, WWE, latest news, biography in Hindi 2022)

ब्रॉक लेसनर जाने-माने अमेरिकन कैनेडियन मूल के पहलवान है इन्होंने अपने 30 साल से ज्यादा लंबे पहलवानी कैरियर में 12 बार से ज्यादा विश्व विजेता के खिताब जीते हैं इन्होंने यूएफसी में अपने डेब्यू मैच में ही वर्ल्ड हेविवेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था यह दुनिया के एकमात्र ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई, यूएफसी और जापान प्रो रेसलिंग के विश्व विजेता रह चुके हैं
ब्रॉक लेसनर अपनी f5 के लिए बेहद जाने जाते हैं और बड़े से बड़े पहलवान इनके आगे चित हो जाते हैं आज इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लेसनर लंबाई, पत्नी, बेटी, डब्ल्यूडब्ल्यूई, जीवनी के बारे में जानेंगे
ब्रॉक लेसनर बायो
नाम | ब्रोक एडवर्ड लैसनर |
माता पिता | स्टैफनी Lesnar रिचर्डड लेसनर |
उम्र | 47 साल |
वजन | 81 किलो |
पत्नी | रीना ग्रीक |
प्रोफेशन | अमेरिकन कैनेडियन रेसलर |
लंबाई | 6 फीट और 1 इंच |
जन्म स्थान | अमेरिका |
प्रारंभिक जीवन( Early Life)
ब्रॉक लेसनर का जन्म 12 जुलाई 1977 में वेबस्टर साउथ द कोर्ट में एक जर्मन मूल के किसान परिवार में हुआ था इनके पिता रिचर्ड लेसनर एक किसान थे तथा इनकी माता स्टैफनी लेसनर एक कनाडियन मूल की महिला थी
रेसलिंग करियर ( Brock Lesnor Wrestling Career )

ब्रॉक लेसनर कभी भी पहलवान नहीं बनना चाहते थे वह बहुत बड़े फुटबॉल प्रेमी थे स्कूल के दिनों में वह कुश्ती सिर्फ शौक के लिए करते थे 1982 में इन्होंने जूनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया जहां से इनके मन में एक पहलवान बनने की इच्छा जागी और 1985 में इन्होंने नेशनल जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप जीत ली और इनको इनके कॉलेज के तरफ से छात्रवृत्ति प्राप्त हुई
जिसके बाद इनको beamnark स्टेट कॉलेज मैं एडमिशन लिया जहां पर बीनमार्क द्वारा आयोजित नेशनल level wrestling डिवीजन चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला
जहां पर ब्रॉक लेसनर कुल 7 बार चैंपियन बने और अपने 4 साल की कॉलेज में कुल 111 फाइटर खेले जिनमें से 106 जीती और 5 में इनको हार का सामना करना पड़ा
डब्ल्यूडब्ल्यूई में करियर ( Brock Lesnor Wwe Career)

2000 में ब्रॉक लेसनर को डब्ल्यू डब्ल्यू ई द्वारा साइन कर लिया गया, और डब्ल्यूडब्ल्यूई के ट्रेनिंग सेंटर Owe(वर्तमान में ñxt) भेज दिया गया, जहां पर इनकी मुलाकात शेल्टन बेंजामिन से हुई, दोनों ने मिलकर एक टैग टीम बनाई 6 महीने के अंदर इन्होंने ओ डब्ल्यू ई की टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली और 2001 में इनको डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू करने का मौका मिला, ब्रॉक लेसनर का डब्ल्यू डब्ल्यू ई कैरियर बेहद शानदार रहा उन्होंने अपना पहला मैच Jeff Hardy के साथ खेला जिसमें उनको जीत प्राप्त हुई
इन्होंने अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर में कुल 411 मैच खेले जिसमें से इन्होंने 295 मैच में विजय प्राप्त हुई जबकि 105 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, और अपने 15 साल के डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर में यह कुल 8 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे
ब्रॉक लेसनर ने जॉन सीना, कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन, बिग शो, जैसे पहलवानों को हराया है यह डब्ल्यूडब्ल्यूई के दूसरे सबसे कम उम्र के पहलवान हैं जो कि विश्व चैंपियन बना था इनसे पहले यह कारनामा रिक फ्लेयर ने किया था
win | lose | total |
299 | 105 | 411 |
जापान प्रो रेसलिग (Japan Pro Wrestling Career)
8 अक्टूबर 2005 में उन्होंने अपना डेब्यू जापान प्रो रेसलिंग में किया और अपने डेब्यू ही मैच में इन्होंने ट्रिपल टेस्ट मैच के दौरान काजुटी फुजीता और मिजोर चीनों के खिलाफ मैच जीतकर आई डब्ल्यू जीपी के हैवीवेट चैंपियन बन गए और यह कारनामा करने वाले यह पांच वे अमेरिकी हुए
ब्रॉक लेसनर ने मिसओरो चीनो फ5 देकर यह खिताब अपने नाम किया उन्होंने जापान प्रो रेसलिंग में 256 दिन तक अपना टाइटल डिफेंड किया ब्रॉक लेसनर ने जापान प्रो रेसलिंग में आपने टाइटल मैच के दौरान सिसके नाकामुरा, एकहीबोन, पहलवानों को हराया
मार्च 2006 में अपने वीजा को लेकर कुछ दिक्कत होने के कारण अपने टाइटल डिफेंडिंग मैच में न पहुंच पाने के कारण ब्रॉक लेसनर अपना टाइटल हार गए और बिना मैच खेले ही हिरोशिमा थानासी को नया चैंपियन बना दिया गया ब्रॉक लेसनर ने उसी बीच अपना कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया
यूफसी करियर (Ufc (Ultimate Fight Club) Career )
जापान रेसलिग में 2007 के अन्त में कान्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद ब्राक लेसनर ने 2008 में दिसम्बर में यू0एफ0सी0 में कदम रखा और अपने पहले ही मैच में मार्क हट को हरा कर यू0एफ0सी0 चैम्पियन बने, इन्होने अपने करियर में कुल 9 मैन इेवेन्ट मैच खेले जिसमे से 5 मैच जीता और 3 हार गये।
इन्होने अपना आखिरी मैच 30 दिसम्बर 2011 में ऐलिस्टर ओवररिम के खिलाफ लडा और इस मैच में इनको हार का सामना करना पडा, इस मैच के बाद ब्राक लेसनर में यू0एफ0सी से सन्यास ले लिया
Win | Loss | Total |
5 | 3 | 9 |
ब्रोक लेसनर पत्नी (Brock Lesnor Wife)
ब्राक लेसनल में 2006 में डब्ल्यू डब्ल्यूइ की डिवा रेना ग्रीक से शादी कर ली जिनसे इनको 2 बच्चे है जिनका नाम तुर्क (2009), डयूक(2010) है। इन दोनो के अलावा ब्राक लेसनर के दो जुडवा बच्चे और है जिनका नाम ल्यूक ओर ग्रीक जोकि इनके पुर्व मंगेतर निकोल मैकक्लेन से हुये थे
ब्राक लेसनल लम्बाई और उम्र (Brock Lesnor Height & Age)
ब्राक लेसनल की लम्बाई 6 और 1 इन्च है इनका उम्र 46 साल है।
ब्राक लेसनल रिकार्ड (Brock Lesnor Records )
- 7 बार डब्ल्यू डब्ल्यू ई वल्र्ड चैम्पियन
- 3 टाईम यु0एफ0सी हेवीवैट चैम्पियन
- 1 बार आई0डब्लू0जी0पी हेवीवैट चैम्पियन
- एन0सी0ए0ए0 हैवीवेट चैम्पियन
- सर्वाधिक सफल पहलवान 2013
- एम0एमए0 मोस्ट वेलयूबल फाईटर 2010
Brock Lesnor Current News
ब्रॉक लेसनर से जुड़ी अन्य जानकारी
- ब्रॉक लेसनर एक पहलवान के अलावा एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हैं
- ब्रॉक लेसनर ने अपने यूएफसी करियर में सिर्फ 3 फाइट हारी हैं
- ब्रॉक लेसनर ने जापान प्रो रेसलिंग और यूएफसी के डेब्यू मैच में ही हैवीवेट चैंपियन का टाइटल जीता था
- ब्रॉक लेसनर ने वीजा प्रॉब्लम के चलते जापान प्रो रेसलिंग में अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए थे जिसके कारण इनको ए टाइटल हारना पड़ा
- यह दुनिया के एकमात्र ऐसे पहलवान है जिन्होंने जापान प्रो रेसलिंग यूएफसी और डब्ल्यूडब्ल्यूई तीनों की हैवी वेट चैंपियनशिप की बेल्ट जीती है
- अपने शुरुआती दिनों में ब्रॉक लेसनर पहलवानी सिर्फ शौकिया तौर पर करते थे
- शारलेट बिंज मैन और ब्रॉक लेसनर नहीं साथ में ही अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और दोनों अच्छे दोस्त भी थे
- ब्रॉक लेसनर अपने हाईस्कूल में ही जूनियर स्टेट लेवल चैंपियन रह चुके है
- ब्रॉक लेसनर की फिनिशिंग मूव फ फाइव का नाम प्रो रेसलिंग जापान मैं मिला था जहां पर इन्होंने अपने डेब्यू मैच में यह मुंह आजमाया था
- ब्रॉक लेसनर 2003 से 2005 तक बहुत ज्यादा दर्द निवारक दवाइयां इस्तेमाल करते थे जिनके कारण को उस समय के 2 साल याद ही नहीं है उन दिनों ब्रॉक लेसनर 1 दिन में एक बोतल वोडका पी जाते थे
Qna
ब्रॉक लेसनर किस देश का है
ब्राक लेसनर अमेरिका के रेसलर है इनकी माता केनेडीयन थी।
ब्रॉक लेसनर की उम्र कितनी है
ब्राक लेसनल की उम्र 46 साल है।
ब्रॉक लेसनर का जन्म कब हुआ था?
ब्रॉक लेसनर का जन्म 12 जुलाई 1977 में वेबस्टर साउथ द कोर्ट में एक जर्मन मूल के किसान परिवार में हुआ था इनके पिता रिचर्ड लेसनर एक किसान थे तथा इनकी माता स्टैफनी लेसनर एक कनाडियन मूल की महिला थी
ब्रॉक लेसनर की उम्र कितनी है (Brock lesnor age)
47 साल
यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरूर शेयर करें धन्यवाद

हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु