Bharti Singh– कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एन सी बी द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दी गई है जिसके कारण दोनों के खिलाफ मामला फिर शुरू हो जाएगा, भारतीय उनके पति हर्ष के खिलाफ गांजा सेवन करने तथा रखने के आरोप 2020 में लगाया गया था तथा दोनों लोगों ने गांजे का सेवन करने की बात भी कबूली थी
21 नवंबर 2020 में मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा भारतीय सिंह के पति द्वारा गांजा खरीदने उस एवं करने का आरोप लगाया गया था तथा उनके घर में छापेमारी के दौरान 65 ग्राम गांजा और 21 ग्राम भांग प्राप्त हुई थी जिसके कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था
जिसके बाद इनको ₹10,000 जमानत में जमा करके छोड़ दिया गया था, लेकिन कल दिनांक 28 अक्टूबर को एनसीबीआई द्वारा मजिस्ट्रेट अदालत में 200 पेज के 4 सीट पुनः कोर्ट में दाखिल की गई जिसके कारण भारतीय और उनके पति हर्ष के के लिए मुसीबत फिर से खड़ी हो गई है
2020 में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद एन सी बी द्वारा कई फिल्मी सितारो को ड्रग्स रखने एवं खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था
जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई और बहन प्रमुख हैं, NCB रणबीर कपूर, रिया चक्रवर्ती, आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे सितारों पर ड्रग्स लेने और खरीदने का आरोप लगाया गया था वहीं पर एनसीपी द्वारा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स लेने के चलते हिरासत में लिया गया था इसके कारण बॉलीवुड पर ड्रग्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और बॉलीवुड को बायकाट करने की पहले ही से शुरू हुई थी
ड्रग्स सेवन की क्या सजा है

देख लेना और खरीदना दोनों ही भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं और इसके लिए भारत सरकार द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक विभाग का निर्माण 1985 में किया गया था,
इन्हीं की धारा एनडीपीएस एक्ट सेक्शन 20 के तहत अगर कोई व्यक्ति गांजा एवं मादक पदार्थ का सेवन करता या खरीद ता पाया जाता है तो उसको 6 महीने की सजा और ₹10,000 जुर्माना लगता है
नशीले पदार्थ के सेवन के लिए सजा उसकी मात्रा के हिसाब से दिया जाता है जितनी ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ होता है उसी हिसाब से इसकी सजा भी तय की जाती है
अगर मादक पदार्थ एवं durgs की मात्रा 1 किलो से ज्यादा होती है तो उस मामले में 20 साल की सजा एवं ₹1,00000 तक का जुर्माना हो सकता है
-
drishyam 2 – सामने आया फिल्म का फर्स्ट लुक, दर्शक बोले गजब
drishyam 2 – अभिनेता अजय देवगन अपनी 2015 में आई सुपरहिट फिल्म रस्टम का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं जहां पर इन्होंने इसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है यह फिल्म दृश्यम की तरह ही सस्पेंस और टेलर से भरी हुई लग रही है, फिल्म के फर्स्ट लुक में तब्बू का जबरदस्त किरदार देखने … Read more
-
Godfather box office collection – नहीं चला चिरंजीवी का जादू, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम
Godfather box office collection – साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है फिल्म दर्शकों के बीच बुरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है इस फिल्म का इंतजार चिरंजीवी के फैंस लंबे समय से कर रहे थे लेकिन release के बाद से ही फिल्म का हाल खस्ता … Read more
-
doctor G box office Collections – आयुष्मान खुराना की फिल्म को मिल रहा है लोगों का प्यार
doctor G box office Collections – बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को आसमान खुराना की डॉक्टर जी रिलीज हुई जो कि लोगों को खूब पसंद आती हुई नजर आ रही है फिल्म ने पहले दिन तीन करोड़ का बिजनेस किया और उसके बाद शनिवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई कि लोगों को फिल्म काफी … Read more

हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु