Babli bouncer movie, trailer, release date, cast, story

Babli bouncer movie – हाल ही में तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है फिल्म का ट्रेलर 5 सितंबर को लांच हुआ था जिसका इंतजार तमन्ना के फैंस लंबे समय से कर रहे थे

नारी प्रधान फिल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर 5 साल बाद से निर्देशन में फिर से वापसी कर रहे हैं फिल्म की कहानी बबली के ऊपर आधारित जो कि दिल्ली में बाउंसर काम शुरू करती है

फिल्में कॉमेडी ड्रामा फिल्में जिसे थोड़ा एक्शन का तड़का लगाया गया है आज इस आर्टिकल में हम Babli bouncer movie, trailer, release date, cast, story, के बारे में जानेंगे

बबली बाउंसर के किरदार |Babli bouncer movie cast

तमन्ना भाटिया – बबली बाउंसर

अभिषेक बजाज – बबली का बॉयफ्रेंड

साहिल वैद्य -बबली का दोस्त

सन आनंद वर्मा

करण सिंह छाबरा

सब्यसाची चक्रवर्ती

Babli bouncer movie story

फिल्म की कहानी पंजाब के कस्बे से शुरू होती है जहां पर अधिकतर लोग पहलवानी और बाउंसर का काम करते हैं वहीं पर फिल्म का प्रमुख किरदार बबली को दिखाया जाता है जो कि दिल्ली जाकर अपना जॉब करके अपना करियर बनाना चाहती है

दूसरी तरफ बबली की मां उसकी शादी को लेकर बहुत चिंता में रहती है और उसकी शादी जल्द से जल्द करवाना चाहती है बबली अपने गांव में अखाड़ा चलाती है जहां पर एक पहलवान उसको एक दिन दिल्ली के क्लब में फीमेल बाउंसर का काम करने की नौकरी देने को कहता है और दिल्ली बुलाता है जिस पर बबली मान जाती है और दिल्ली आ जाती है

दिल्ली आने के बाद बबली के साथ कुछ घटनाएं होती हैं जहां पर भी एक लड़की को किडनैप से बचाती है और कपड़ों की धुलाई करती है फिल्म को एक कहानी काफी न्यू लगती है

और बबली के किरदार को तमन्ना ने काफी अच्छे तरीके से निभाया है फिल्म का निर्देशक मधुर भंडारकर ने किया है और यह फिल्म स्टार स्टूडियो और जंगली फिल्म्स के बैनर तले बनी हुई है

Babli bouncer movie trailers

फिल्म का ट्रेलर का इंजन तमन्ना का फैंस लंबे समय से कर रहे थे फिल्म का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज कर दिया गया था जिसमें अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है

Babli bouncer movie release date

फिल्म की रिलीज डेट 23 सितंबर 2000 बाय रखी गई है और यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म और हॉटस्टार पर रिलीज होगी

babli bouncer budget, director

फिल्म की बजट की बात करें तो इसका बजट करीब ₹75 लाख है और फिल्म स्टार स्टूडियो और जंगली स्टूडियो के बैनर तले बनी हुई,

इस फिल्म के साथ एक बार फिर मधुर भंडारकर अपने बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं मधुर भंडारकर नारी प्रधान फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं बबली बाउंसर से पहले भी इन्होंने चांदनी बार, पेज 3, फैशन जैसी किसने बनाई थी जिन्हें भर भर के नेशनल अवार्ड प्राप्त हुए थे

बॉलीवुड की लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों को ऊपर उठाने का जिम्मा अब मधुर भंडारकर ने अपने हाथ में ले लिया है लाल सिंह चड्ढा और पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्मों की बुरी तरह असफलताओं के बाद बॉलीवुड में काफी कोहराम मचा हुआ है और दर्शकों के द्वारा फिल्मों का जबरदस्त बायकाट किया जा रहा है जिससे कारण फिल्में बहुत बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं,

Babli bouncer IMDb

बबली बाउंसर फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म का ट्रेलर 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है फिल्म को आईएमडीबी द्वारा 5.2 की रेटिंग दी गई है

जो कि एक अच्छी रेटिंग है फिल्म कॉमेडी और ड्रामा होने के कारण फिल्म को जिसको का बहुत ज्यादा प्यार मिल सकता है और मधुर भंडारकर का बेहतरीन निर्देशन इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा

Read More

  • हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट download | हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट pdf download 2023

    हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट download- कल हमारा देश अपनी आजादी का 77 स्वतन्त्रता दिवस मनायेगा जिसके उपल्क्ष मे हमारी केन्द्रीय … Read more

  • हुमा कुरैशी उम्र, भाई, लम्बाई और वजन, नोवेल जीवनी 2022 (Huma Qureshi age, brother, height and weight,navel,Biography 2022)

    हुआ कुरैशी जाने मानी अभिनेत्री और माडल है इन्होने गैग्स आफ वासेपुर, जाली एल0 एल0 बी0, बदलापुर, एक थी डायन … Read more

Related Posts