Asia cup point table 2022 – भारत और अफगानिस्तान पहुंचा सुपर 4 में, अब 2 जगह के लिए होगा चार टीमों घमासान

Asia cup point table 2022 – इस साल दुबई में हो रहे एशिया कप के पहले धूमधाम से शुरुआत होने के बाद पॉइंट टेबल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं पहले अफगानिस्तान और फिर भारत सुपर 4:00 के लिए क्वालीफाई कर गया है

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को अफ़गानिस्तान वीएस बांग्लादेश के मैच से हुई थी जहां पर अगवानी स्थान ने पूरे एशिया चैंपियन को एकतरफा मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया था

जिसके बाद अफगानिस्तान ने अपने ग्रुप टेबल पर टॉप पर पहुंच गए थे उसके बाद बांग्लादेश को पटखनी देकर अफगानिस्तान में सुपर फोर का टिकट कटा लिया और सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई

भारत अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर अपने ग्रुप टेबल में टॉप पर पहुंच गई फिर कल हुए हॉन्ग कोंग vs इंडिया के मैच में हांगकांग को करारी हार देकर टीम इंडिया ने भी अपनी जगह सुपर 4 में पक्की कर ली है

सुपर 4 में जगह बनाने के लिए 4 टीमों में होगा घमासान

अफगानिस्तान और इंडिया द्वारा सुपर 4 में जगह बनाने के बाद सुपर 4 में सिर्फ दो ही जगह बची है जिसमें श्रीलंका बांग्लादेश, पाकिस्तान ,हांगकांग, के बीच यह लड़ाई होनी है सभी 4 टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं और यहां पर एशिया कप का मैच नॉकआउट मैच में बदल गया है जो टीम मैच हारे कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी

Asia cup point table 2022

Noटीमपॉइंटरन रेटग्रुप
1भारत4+ 1.096A
2पाकिस्तान0-0.175A
3हॉन्ग कोंग0-2.000A
noteampointrun rategroup
1अफगानिस्तान4+2.467B
2बांग्लादेश0– 0.731B
3श्रीलंका0-5.327B

आने वाले मुकाबले

एशिया कब में आने वाले सभी मैच अब करो या मरो के मुकाबले हैं जो भी टीम मैच हारे कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी अब top4 पहुंचने के लिए चार टीमें आपस में भिड़ंत करती हुई नजर आएंगी और यह रहे आने वाले मुकाबले

क्रम संख्यामैच की तारीखटीम
101.09.2022बांग्लादेश vs श्री लंका
202.09.2022पाकिस्तान vs हॉन्ग कोंग
303.09.2022अफगानिस्तान vs क्वालीफायर टीम
404.09.2022भारत vs क्वालीफायर टीम

Related Posts