Asia cup 2022- आज पाकिस्तान और हांगकांग होंगी आमने-सामने

Asia cup 2022 – आज एशिया कप का आखरी नॉकआउट क्वालीफायर मैच खेला जाएगा एशिया कप का छठा मैच पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा दोनों टीमें जीत के मकसद से मैदान में उतरना चाहेंगे हांगकांग और पाकिस्तान दोनों ही भारत से हार कर यहां तक पहुंची हैं दोनों टीमों के बीच करो या मरो का मुकाबला है जो टीम जीतेगी

वह सुपर 4 में प्रवेश कर जाएगी अभी तक तीन टीम सुपर चार में प्रवेश कर चुकी हैं कल श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह बना ली थी अब बारी है पाकिस्तान और हांगकांग की दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ा मुकाबला देते हुए नजर आएंगे,

हांगकांग में बादल के सामने अच्छी चुनौती दी थी इसलिए हांगकांग का किसी भी तरह का कमजोर समझना सही नहीं रहेगा और पाकिस्तान ने इस मैच को जीतकर अपनी पहली जीत और सुपर ४ का टिकट कटाना चाहेगी

यहां खेला जाएगा यह मुकाबला

हांगकांग और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा यह पिच बैट्समैन के लिए बेहद रास आती है हॉन्ग कोंग और पाकिस्तान दोनों ही एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे मैच का शुभारंभ 7:30 बजे से भारतीय समय अनुसार होगा

संभावित टीमें

पाकिस्तान – बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुश्दिल शाह , शादाब खान, आसिफ अली , मोहम्मद नवाज, हरिस रौफ, शनावज धानी, नसीम शाह,

होंग काेंगनिज़ाकत खान, यासिर्फ मुर्तजा, बाबर हयात कीचत शा, एजाज खान, यासीन अली, स्कॉट मैकेनिक असद मोहम्मद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनी

Related Posts