अरुणा ईरानी, उम्र, पति, भाई, फिल्में, जीवनी 2022(Aruna Irani age, Husband, brother, movies, biography in Hindi 2022)

अरुणा ईरानी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री और टीवी अभिनेत्री हैं उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 5 से अधिक भाषाओं में 400 से अधिक फिल्में की है इन्हें हम नकारात्मक किरदारों और सहायक किरदारों मैं ज्यादातर देखते हैं इन्हें अरुणा ईरानी को दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड प्राप्त है आज इस आर्टिकल में हम अरुणाा ईरानी, उम्र, पति, भाई, फिल्म, जीवनी 2022 के बारे में जानेंगे |

अरुणा ईरानी प्रारंभिक जीवन

अरुणा ईरानी का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में 18 अगस्त 1946 में एक थी ईरानी परिवार में हुआ था इनके पिता फागुन ईरानी एक नाटक अभिनेता एवं नाटक मंडली के संचालक भी थे और इनकी माता सगुन एक अभिनेत्री थी अरुणा ईरानी के कुल आठ भाई बहन थे और अरुणा सब में सबसे बड़ी थी बचपन से ही पैसों की तंगी कारण उन्होंने अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ दी और पिता के साथ उनकी नाटक मंडली में बाल कलाकार के रूप में काम करने लगी

बाल कलाकार के रूप में करियर

अरुणा ईरानी बचपन से ही माता-पिता के साथ बाल कलाकार के रूप में पिता के नाटक मंडली में काम करती थी 1961 में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की पहली फिल्म की | और 1961 से 1965 तक इन्होंने नृत्यकी, जहांआरा जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया

अभिनेत्री के रूप में करियर

aruna Irani

1971 में बतौर अभिनेत्री के रूप में अरुणा ईरानी ने काम करना शुरू किया मैंने मशहूर कॉमेडियन महमूद के साथ मुंबई टू गोवा, गरम मसाला, दो फूल जैसी फिल्मों में काम किया

फिर फर्ज(1967),बॉबी(1973),फकीरा(1976) जैसी फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया, इन्हें असली पहचान 1984 में आई फिल्म पेट प्यार और पाप से मिली जहां पर इन्हें अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ, 1980 में अरुणा ने बेटा (1992), राजा बाबू जैसी फिल्मो में काम किया बेटा के लिए इनको एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ

टीवी अभिनेत्री के रूप में करियर

अरुणा ईरानी ने 2000 के बाद टीवी अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की जहां पर इन्होंने रब्बा इश्क ना होवे, मेहंदी तेरे नाम की, देश में निकला होगा चांद जैसे टीवी सीरियल में काम किया इनको 2008 में नागिन डेली सोप के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ

अरुणा ईरानी की उम्र

ईरानी की वर्तमान उम्र 76 साल है

अरुणा ईरानी के पति

अरुणा ईरानी ने 1985 में पहले से शादीशुदा कुकू कोहली से शादी कर ली

अरुणा ईरानी के भाई

अरुणा ईरानी के कुल 5 भाई हैं जिनका नाम इंदर कुमार, आदि ईरानी, फिरोज ईरानी, रिंकू ईरानी, राजेश रानी है

अरुणा ईरानी के बच्चे,

अरुणा ईरानी के कोई भी बच्चे नहीं है

अरुणा ईरानी से जुड़े विवाद

अरुणा ईरानी ने 1985 में खुद से 4 साल छोटे कुकू कोहली से शादी कर ली अरुणा ईरानी से शादी करने से पहले कुकू पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी थे

अरुणा ईरानी ने रॉकी फिल्म में संजय दत्त की मां का रोल निभाया था लेकिन अगली फिल्म में और उनके हमउम्र दोस्त का रोल निभाया इसको लेकर काफी विवाद रहा

QNA

अरुणा ईरानी के बच्चे कितने हैं

अरुणा ईरानी के एक भी बच्चे नहीं है

अरुणा ईरानी किसकी पत्नी है

अरुणा ईरानी बॉलीवुड के निर्देशक कुकू कोहली की पत्नी है

अरुणा ईरानी का जन्म कब और कहां हुआ था

अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त 1946 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था

अरुणा ईरानी उम्र

अरुणा ईरानी की वर्तमान उम्र 76 साल है

अरुणा ईरानी के पति का नाम

अरुणा ईरानी के पति का नाम कुकू कोहली है

इस आर्टिकल में आपने अरुणा ईरानी के बारे में जानना ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे आप को सब्सक्राइब करें और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

Related Posts