Argentina vs Saudi Arab highlight- सऊदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर, 2-1 से दी मात अर्जेंटीना को

Argentina vs Saudi Arab highlight – फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है, अपने पहले ही मुकाबले में अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने 21 से करारी मात दे दी है, अर्जेंटीना के तरफ से लियोन मेसी ने सिर्फ एक गोल शुरूआती मिनट में किया उसके बाद लियोन मेसी का जादू बिल्कुल नहीं चला

Argentina vs Saudi Arab highlight
Argentina vs Saudi Arab highlight

अर्जेंटीना का फीफा वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच किसी बुरे सपने जैसा राज जहां पर सऊदी अरेबिया ने अर्जेंटीना को मात दे दी सऊदी अरेबिया की तरफ से शाताहे अलशहरी ने 48 मिनट में और सलीम अल्डावश्री ने 53 मिनट में गोल किया,

मैच की शुरुआत में पहले 10 मिनट के अंदर पेनेल्टी शूटआउट मिलने के कारण मशीन में अर्जेंटीना को सऊदी अरब के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला दी जिसके बाद अर्जेंटीना एक भी गोल नहीं कर पाया और आखिरी के 40 मिनट में सऊदी अरेबिया ने बैक टू बैक 2 गोल दाग दिए और मैच को अपने नाम कर लिया

मैथ के पहले हाफ होने तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी वहीं पर दूसरा हाफ शुरू होते ही सऊदी अरेबिया ने अर्जेंटीना के खिलाफ बढ़त ले ली

रुका अर्जेंटीना का विजय रथ

सऊदी अरेबिया से 2- 1 से शिकस्त खाने के बाद अर्जेंटीना का विजय रथ रुक गया है टीम अपने 36 मुकाबले लगातार जीती आई है, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में यह अपने से लोहा टीम से बुरी तरह हार गई, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही अर्जेंटीना के लिए यह किसी बुरे अपसेट से कम नहीं है

दिशा पाटनी शेयर किया अपना सुपर हॉट लुक

नहीं चला मेसी का जादू

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी का जादू इस बार मैच पर बिल्कुल नहीं चला पेनेल्टी शूटआउट के अलावा पूरे मैच में यह गोल करने के लिए कोशिश करते हैं

लेकिन सऊदी अरब के स्ट्राइकर के सामने इनकी एक ना चली, लियोन मेसी पूरी तरह से मैच में हावी नहीं हो पाए और आखरी मिनट तक सऊदी अरेबिया की टीम अर्जेंटीना पर हावी होती नजर आई जिसके कारण अर्जेंटीना यह मैच हार गई

अब इनसे होनी है टक्कर

पहला मैच गंवाने के बाद अर्जेंटीना के पास काफी मौके हैं ना नॉकआउट मैच तक पहुंचने के अर्जेंटीना को 27 नवंबर को मेक्सिको और 1 दिसंबर को पोलैंड से मैच खेलना है दोनों ही मैच को अर्जेंटीना किसी भी हालत में जीतना चाहेगी

यह जानकारी आपको कैसे लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरूर शेयर करें धन्यवाद

Related Posts