Akshay Kumar – बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्सर अपनी बेहतरीन फिल्मों और अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं ऐसा कुछ कमाल वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कर रहे हैं
जिसमें वह मराठा की सान छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते दिखेंगे फिल्म मूल्य ताप मराठी भाषा में बनेगी जिसको बाद में हिंदी तथा अन्य भाषा में डब किया जाएगा इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे फिल्म का नाम वेदांत मराठे वीर दौड़ले सात 7:00 रखा गया है
फिल्म की अलॉटमेंट के मौके पर महाराष्ट्र के जाने-माने राजनीतिक व्यक्ति राज ठाकरे एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे फिल्म 2023 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म की कहानी छत्रपति महाराज शिवाजी के जीवन पर आधारित है किस तरह उन्होंने पूरे भारत को मुगलों से आजाद कराया
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म दीपावली 2023 में रिलीज होने की संभावना है तथा यह फिल्म 4 से 5 भाषा में एक साथ 15 सौ से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी
फिल्म का बजट
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए आ गया है या मराठी की सबसे महंगी फिल्म बन सकती है
पहले भी कर चुके हैं इस तरह का रोल
अक्षय कुमार पहले भी इस तरह के रोल कर चुके हैं इससे पहले इनकी फिल्म पृथ्वीराज चौहान ने भी इन्होंने पिछड़ा चौहान का रोल किया था जो कि दर्शकों के बीच कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाया था और और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी,
इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज आधारित इस फिल्म से अक्षय कुमार को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी इस फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर इससे पहले हर हर महादेव फिल्म बना चुके हैं जो ही बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा सफल रही थी
इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे के जीवन पर आधारित थी जिसमें बताया गया था उन्होंने कैसे 300 सैनिकों की मदद से 12000 मुगलों को धूल चटाई थी
कास्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विशाल निकम, जय दुदाने, उत्कर्ष शिंदे, हार्दिक जोशी, सत्य मजेकर जैसे कलाकार मौजूद है
-
हुमा कुरैशी उम्र, भाई, लम्बाई और वजन, नोवेल जीवनी 2022 (Huma Qureshi age, brother, height and weight,navel,Biography 2022)
हुआ कुरैशी जाने मानी अभिनेत्री और माडल है इन्होने गैग्स आफ वासेपुर, जाली एल0 एल0 बी0, बदलापुर, एक थी डायन …
-
हनुमान चालीसा हिंदी में | Hanumaan Chalisha in hindi 2022 | हनुमान चालीसा हिंदी में pdf | हनुमान चालीसा लिखित में
हनुमान चालीसा हिंदी में – हनुमान चालीसा को हमारे हिन्दु समाज बेहद में एक विशेष स्थान प्राप्त है यह एक …
-
हंसिका मोटवानी उम्र, फोटो, लम्बाई, बायोग्राफी इन हिंदी २०२२ | hansika motwani ( हंसिका मोटवानी) t Photo | Age | Wiki | Controversy | Boyfriend | Height , Weight ,
hansika motwani ( हंसिका मोटवानी) Photo | Age | Wiki | Controversy | Boyfriend | Height , Weight हंसिका मोटवानी …

हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु