Ajay Devgan – अभिनेय छोड डारेक्टर बने अजय, इस फिल्म का करेगें निर्देशन

Ajay Devgan बॉलीवुड दुनिया के सुपरहिट अभिनेता अजय देवगन ने अपने फिल्मी कैरियर में बहुत ही सुपरहिट फिल्में दी है उनकी आने वाली फिल्म भोला है इससे पहले उन्होंने फिल्म रनवे 34 का डायरेक्शन किया था जो फ्लॉप हो गई


भोला की रिलीज डेट


अजय देवगन ने अपनी डायरेक्शन में बनी फिल्म भोला के रिलीज डेट भी बताई है पहले सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म को धर्मेंद्र शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा पर अभी इस फिल्म को खुद अजय देवगन डायरेक्ट करेंगे इसके लिए मुख्य किरदार में तब्बू नजर आने वाली हैं 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी


तब्बू और अजय देवगन फिर देखेंगे एक साथ


अजय देवगन और तब्बू की हिट जोड़ी फिर एक बार आप को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें लिखा यह फिर सेक्शन का समय है

इससे पहले तब्बू और अजय देवगन की एक साथ वाली फिल्म थी 2019 की फिल्म दे दे प्यार दे
वर्कफ्रंट आने वाली फिल्मेंअजय देवगन अपनी फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थे जो एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई अजय देवगन की आने वाली फिल्में हैं सर्कस, दृश्यम, थैंक गॉड, मैदान

tushar Kapoor birthday – तुषार कपूर मना रहे हैं अपना 46 वां जन्मदिन, जल्दी दिखने वाले हैं एक्शन थ्रिलर फिल्म में


भोला की कहानी


भोला तमिल की सुपरहिट फिल्म कैथी का रिमेक है 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई थी कैथी में साउथ के सुपर हीरो कार्थी नजर आए थे वह डीली के रोल में दिखाई दिए थे जो जेल से छूट कर अपनी बेटी से मिलने का प्रयास करते हैं वृक्ष मामले में दिल्ली को उनकी बेटी से नहीं मिलने दिया जाता है अब देखना यह है कि क्या बोला फिल्म भी इसी तरह बनी हुई है या उसमें कुछ चेंज किया गया हैं

इंडियन आइडल 13 में पहुंचे गोविंदा मचाया खूब धमाल


अजय देवगन की हिट फिल्म


अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई दृश्यम 2 दर्शकों का रिस्पांस देखकर लगता है कि वह सुपरहिट फिल्म के शामिल हो जाएगी पहले दिन में फिल्म में अच्छा कलेक्शन किया देखकर लगता है

कि आने वाली फिल्म भोला भी सुपरहिट फिल्म में शामिल होगी हाल ही में अजय देवगन 53 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हिस्सा बने अजय देवगन ने भोला फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही फैन फिल्म भोला के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं

मैं उनके ट्वीट पोस्ट पर कमेंट और रिएक्शन से पता चलता है 3D फिल्म हे भोलाभोला 3D फिल्म हो गई जिसमें अजय देवगन बतौर अभिनेता होंगे और उनकी सह अभिनेत्री तब्बू होगी