Aishwarya Rai birthday- अपने जन्मदिन के मौके पर बहुत खूबसूरत लग रही हैं ऐश्वर्या राय शेयर की तस्वीरें

Aishwarya Rai birthday– बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मंगलवार को अपना 49 वा जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया उनके जन्मदिन के मौके पर पूरा बच्चन परिवार साथ में नजर आया,

Aishwarya Rai birthday

पूरे परिवार ने मिलकर अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का बर्थडे भैया धूमधाम से सेलिब्रेट किया इस मौके पर बिग बी अभिषेक बच्चन और आराध्या भी मौजूद थे

बर्थडे के मौके पर रहने भेज खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थी वहीं उनकी बेटी आराध्या वह भी बहुत प्यारी दिख रही थी

अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Aishwarya Rai birthday

ऐश्वर्या राय के जन्मदिन के मौके पर उनके पति अभिषेक बच्चन तथा ससुर अमिताभ बच्चन ने विशेष तौर पर उनको सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दी, ऐश्वर्या ने मंगलवार को अपना 49 वा जन्मदिन मनाया लेकिन आज जो पहले जैसी खूबसूरत लग रही थी

जिसकी तस्वीरें ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की, वर्तमान में सूर्य बच्चन के इंस्टाग्राम पर 10 महीने से ज्यादा लोगों द्वारा इन्हें फॉलो किया जाता है और ऐश्वर्या सिर्फ एक ही लोग को फॉलोइंग दी जाती है वह है अभिषेक बच्चन

Aishwarya Rai birthday

वर्तमान में ऐश्वर्या साउथ की फिल्म ps1 में अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही हैं फिल्म 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और एक बड़ी हिट साबित हुई है, जिसमें ऐश्वर्या राय के एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई है

ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़ी अन्य जानकारी

  • ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 में कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ था
  • उन्होंने 1994 में 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था
  • ऐश्वर्या राय जब कक्षा 9 में थी तब इन्होंने अपनी जीवन का पहला टीवी ऐड किया था जो कि मैंने कैमलिन पेंसिल के लिए किया था
  • इन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर मॉडलिंग में कदम रखा था
  • केवल 24 वर्ष की उम्र में ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की टॉप मॉडल बन गई थी लेकिन तब भी उनको बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिल रहा था लेकिन साउथ फिल्मों से इनको काफी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे
  • ऐश्वर्या राय ने 2000 और 2010 में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब अपने नाम किया
  • ऐश्वर्या राय का घर का नाम गुल्लू है जो कि इनकी पिता द्वारा इन को प्यार से कहा जाता था
  • ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली
  • ऐश्वर्या राय ने 2013 में अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया
  • अपने मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय अपने समय की टॉप मॉडल थी इन्होंने कोका कोला और पेप्सी दोनों के लिए ऐड किए थे यह पहली बार था जब किसी प्रतिद्वंदी ने एक ही मॉडल को अपने ऐड में कास्ट किया हो

FaQ

ऐश्वर्या राय की उम्र कितनी है

ऐश्वर्या राय बच्चन की उम्र वर्तमान में 49 साल है

ऐश्वर्या राय की शादी कब हुई थी

ऐश्वर्या राय की शादी 30 सितंबर 2007 में हुई थी

ऐश्वर्या राय के बच्चे कितने हैं

ऐश्वर्या राय की एक बेटी है जिसका जन्म 2013 में हुआ था

" } } , { "@type": "Question", "name": "ऐश्वर्या राय की शादी कब हुई थी", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

ऐश्वर्या राय की शादी 30 सितंबर 2007 में हुई थी

" } } , { "@type": "Question", "name": "ऐश्वर्या राय के बच्चे कितने हैं", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

ऐश्वर्या राय की एक बेटी है जिसका जन्म 2013 में हुआ था

" } } ] }

Leave a Comment