गीता फोगट बायोग्राफी, पिता, बहने,पति, बेटा, (Geeta Phogat Biography in hindi )

गीता फोगाट जीवनी  2021 | Geeta Phogat Biography in Hindi 2021

गीता फोगाट बायोग्राफी, पिता, बहने,पति, बेटा,  (Geeta Phogat Biography, Age, Father, Sisters,Husband, Medals) 

 
दंगल गर्ल और भारत का नाम पुरे देश में उचा करने वाली गीता फोगाट भारत कि जानी मानी पहलवान है गीता ने भारत के लिए 2014 में कोमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीता था
 इससे पहले 2009 में गीता ने वर्ल्ड रेसलिग चैम्पियनशिप ने गोल्ड मेडल भी जिता था इनके पिता महावीर सिंह फोगाट खुद भी स्टेट लेवल पहलवान रह चुके है और वो ही इनके कोच और गुरु है
 गीता ने अपने पहलवानी की बारीकिया अपने पिता से सिखी है।  गीता के आलावा इनकी सभी बहने कुश्ती में सक्रिय है और देश का नाम उचा कर रही है इनका परिवार हमारे समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा
गीता फोगाट एंव इनके परिवार के उपर दगल फिल्म बनी है जिसमें आमिर खान ने लीड में नजर आये है।
 

गीता फोगाट प्रारम्भिक जीवन ( Early Life)

भारत की महिलाओं की प्रेरणा गीता फोगाट का जन्म 15 दिसम्बर 1988 में हरियाणा के छोटे से गॉव बलाली में हुआ था इनके पिता महावीर सिंह फोगाट कुश्ती के जाने माने पहलवान और अर्जून पुरस्कार से सम्मानित किये जा चके है तथा इनकी माता ग्रहणी है। गीता के अलावा इनकी 3 बहने है
 जिनका नाम बबीता ,रितु, संगीता है। गीता फोगाट की सभी बहने कुश्ती की नेशनल लेवल खिलाडी है। गीता  ने अपने शुरुवाती शिक्षा गाव में स्थित सरकारी स्कूल से पुरी की। इनके पिता ने इनको बचपन से ही कठिन टेªनिग और अनुशासन से एक बेहतरीन पहलवान बनाया
 
 
 

ritu Phogat biography

सफलाता एंव उपलब्धियॉ ( Achievements ) 

     

                                    गीता फोगाट ने 2009 में अपने रैसलिग करियर की शुरुवात की 

 
  •  2009 कामनवेल्थ गेम में  पजाब की तरफ से खेलते हुये स्वर्ग पदक जीता ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बनी
  •  2010 में नई दिल्ली में हुये कामनवेल्थ गेम में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और इक बार फिर कडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया की एमिली बेनस्टेड को हरा कर एक बार फिर स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया
  • 2012 में वर्ल्ड रेशलिग चैपियनशिप में गीता फोगाट ने कास्य पदक से सन्तोष करना पडा पहला मैच जीतने के बाद गीता अपना दुसरा मैच जापनी खिलाडी के सामने हार गई
  •  2012 में एक बार फिर इन्होने ऐशियाई कुश्ती चैपियनशिप  में कास्य पदक जीता अपना पहला मैच हारने के बाद गीता ने गजब की वापसी की और अपने सभी मैच जीत कर कास्य पदक पर अपना कब्जा जमाया
  •  2012 में कजाकिस्तान में हुये एफ0आई0एल0आई0 ओलम्पिक कालीफाई टूर्नामेंन्ट में स्वर्ण पदक जीता  इससे पहले इन्होने 6 महीने नेशनल इस्टीटयूट आफ स्पोर्टस पटियाला में अपने कोच  ओपी यादव और विदेशी रेयान डोबो प्रशिक्षण में कठिन ट्रेनिग ली जिसकी बदौलत वो यह स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही
  • 2013 में हुये कामनवेल्थ गेम अपना फाइनल मुकाबला नाइजीरिया के पहलवान से हारने के बाद रजत पदक से सन्तोष करना पडा पर इस मैच में नाइजीरिया के खिलाडी को गीता ने कडा टक्कर दिया

पति,बेटा, निजी जीवन ( Personal Life )

गीता फोगाट ने 20 नवम्बर 2016 में अपने साथी पहलवान पवन कुमार से सादी करे ली  दोनो का एक बेटा भी है।  पवन कुमार एक फ्री स्टाई पहलवान है इन्हाने कामनवेल्थ गेम में 86 किलोवर्ग में भारत को कास्य पदक दिलाया है।

गीता फोगाट वजन, लम्बाई ( Height, Weight )

 
गीता फोगाट की लम्बाई 5 फुट 4 इन्च है। और वजन की बात करे तो करीग 55 किलो ग्राम है।

गीता फोगाट से जुडे विवाद ( Controversy )

1- गीता फोगाट और इनके परिवार पर बनी फिल्म दगल तब विवाद में आ गई जब 2013 में गीता के कोच रहे पीआर सोंधी में उनके चरित्र को नकारात्मक दिखाया गाया फिल्म के रिलीज के दो हफते बाद  पीआर सांधी द्वारा फिल्म पर गलत तरीके से उनकी छवी दिखाने का आरेाप लगाया गया और माफी मागने की भी माग उथी
2- गीता के छोटी बहन बबीता द्वारा जमाती अल्पसमुदाय मुस्लिम वर्ग के जमाती मुस्लमानों पर कोरोना फलाने का आरोप लागाया गया जिसमें बाद में काफी बवाल हुआ

गीता फोगाट से जुड जरुरी फेक्टस

  •  गीता फोगाट हरियाणा की पहली महिला डी0सी0पी0  है इनको यह पद 2014 में कोमानवेल्ड गेम में गोल्ड मेडल जितने के बाद मिला था
  • गीता  फोगाट भारत की पहली महिला पेहलवान है जिन्होने 2014 कोमनवेल्ड गेम में स्वर्ण पदक जिता था और 2009 में हुई वर्ल्ड रेस्लिंग जैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जिता है।
  • गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट हरियाणा के जाने माने स्टेट लेवल पेहलवान है। गीता  अलावा इनकी तीनो बहने भी कुश्ती में सक्रिय है।
  • गीता की बहन बबीता फोगाट ने हाली में वन चेम्पियनशिप में डब्यू किया है जोकि एक फ्री स्टाईल रेस्लिग गेम है।
आरर्टिकल पसन्द आया हो तो हमें कमेंन्ट करके जरुर बाताये आपका हर कमेन्ट हमारे लिए बहुत उपयोगी है धन्यवाद

Related Posts