खेसारी लाल यादव बायोग्राफी इन हिन्दी 2022 | खेसारी लाल यादव का जीवन परिचय | खेसारी लाल यादव का फोटो

खेसारी लाल यादव जाने माने अभिनेता और गायक है इन्होने 2000 में अपने करियर की शुरुवात बतौर गायक के रुप में की थी वर्तमान में यह भोजपुरी के जाने माने सुपरस्टार और गायक है इन्होने हम हिन्दुस्तानी, मेहदी लगा के रखना और मै सहरा बाध के आउगा जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है अपनी सघर्ष और मेहनत से आज वो भोजपुरी के एक बडे कलाकार है अपने बेहतरीन अभिनेय और भोजपुरी थट भाषा में गाये गाने लोगो के बीच बहुत प्रसिद्व होते है, 2017 में इनको यूपी रतन पुरस्कार प्राप्त हुआ आज इस आर्टिकल में हम खेसारी लाल यादव बायोग्राफी इन हिन्दी 2022 | खेसारी लाल यादव का जीवन परिचय | खेसारी लाल यादव का फोटो के जीवन के बारे में जानेगें

खेसारी लाल यादव बायो

नामशत्रुघ्न कुमार यादव (खेसारी लाल यादव)
उम्र 15 मार्च 1986
जन्मतिथि36 साल
पत्नीचन्दा देवी
कामभोजपुरी अभिनेता और गायक
लम्बाई5 फूट और 9 इन्च

खेसारी लाल यादव जन्म, प्रारम्भिक जीवन

खेसारी लाल यादव का जन्म का जन्म 15 मार्च 196 में बिहार के धनाडीह गॉव में बेहद गरीब परिवार में हुआ था पिता मगरु लाल यादव सुरक्षा गार्ड और चना बचने का कार्य करते थे और खेसारी जब चार साल के थे तब इनकी माता का देहान्त हो गया था जिस कारण इनकी चाची ने इनको पालन पोषण किया । खेसारी अपने 7 भाई – बहनों के साथ मिटटी के बने घर में रहा करते थे,

बचपन से धन की कमी होने के कारण, पढाई ठीक से नही कर पाये और पैसा कमाने में लग गये अपने शुरुवाती जीवन में वो गाया भैस चराने और दुध बेचने का कार्य किया करते थें, बचपन से ही खेसारी लाल यादव नौटकी देखने जाया करते थे जहा से उनके मन में भी अभिनेता बनने की ललसा उत्पन्न हुई

Read More – काजल राघवानी उम्र, फैमिली, जीवनी 2022

Read More – रवि किशन पत्नी, एज, लंबाई, नेटवर्थ 2022

खेसारी लाल यादव का करियर की शुरुवात

खेसारी लाल यादव का करियर बेहद सघर्षपुर्ण रहा, आरकेस्टा और गाव के रामायण में थियेटर कलाकार के रुप मेेे अपने करियर की शुरुवात की, पैसे और ससाधनों की कमी के कारण गाव देहातो में नचनिया के रुप में शादी ब्याह में नाचने जाया करते थे, धीरे धीरे यह आरकेस्टा में गाना गाने का काम करने लगे। और उससे थोडा बहुत नाम भी कमाया, गायन में रुची के कारण खेसारी लाल यादव ने अपने ऐलबम लाने को सोचा लेकिन पर्याप्त धन ना होने के कारण वो दिल्ली जाकर लिटटी चोखा बेचने लगे जहा पर इन्होने 12000 रुपयें बचाया और अपना पहला एलबम पान्डे जी चले बाबा धाम लान्च किया जोकि बुरी तरह फलोप रहा,अपने गायन करियर के शुरुवाती दिनों में खेसारी लाल यादव ने अपने कैसिट को लेकर ट्रेन, बस में बाटा करते थे और साउड आपरेटरो को अपने कैसीट के गाने बजाने के लिए पैसे भी दिये जाते थे,

जिसके बाद 1 साल बाद फिर अपना दुसरा एलबम लान्च किया जोकि सफल रहा, इस एलबम के बाद खेसारी लाल यादव को निर्मातों द्वारा एलबम में काम मिलना शुरु हो गया, खेसारी लाल यादव ने गायन के रुप में लव का सब होई, सईया परदेसी बइले, थिक है, चोली में मोबाईल, ले अहीया कोका कोला जैसे सुपरहीट एलबम में अपनी आवाज दी, 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार जीता।वर्तमान में खेसारी लाल यादव के गाने पर युटूब और सोशल मिडिया पर कुछ ही समय लाखो की सख्या में व्यूज आ जाते है इनके गाये गये गाने सईया अरब गईले ना भोजपुरी गाना सर्वाधिक बार युटूब पर देखा गया है इस अब तक 200 मिलिन बार देखा गया है।

खेसारी लाल यादव अभिनेय करियर

खेसारी लाल यादव अभिनेय करियर करियर की शुरुवात 2012 में फिल्म साजन चले ससुराल से कि जोकि बाक्स आफिस पर सफल रही, खेसारी अभिनेता के रुप में आने से पहले गायन में काफी नाम कमा चुके थे लेकिन उनके कद काठी और सकल को देखकर लोग उनको शुरुवाती दिनों में छक्का समझते थे , जिस कारण इनको फिल्मों में ज्यादा काम नही मिल रहा था, फिल्म खेसारी लाल यादव ने अपना वजन बढाया और एक अच्छी बाडी के साथ भे

एक फिल्म की सफलता के बाद खेसारी लाल यादव ने मेहदी लगा के रखना (2017), मे सहरा बान्ध के आउगा, मुकदर, डमरु, दुल्हन गागा पार के, बमल जी आई लव यू, जैसी सुपरहीट फिल्मों में काम किया खेसारी ने सिर्फ 6 सालों में भोजपुरी के एक बेहरीन अभिनेता बन के उभरे वर्तमान में यह भोजपुरी के बहुत बडे कलाकार है इनकी आने वाली फिल्म की बात करे तो 2022 में इनकी फिल्म दुल्हनिया लण्डन से लायेगें जल्द ही रिलीज होने वाली है। अपने अभिनेय के दम पर खेसारी ने 2017 और 2018 में सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी अभिनेता का अवार्ड प्राप्त किया

खेसारी लाल यादव की पत्नी, बच्चे, खेसारी लाल यादव की पत्नी का फोटो

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने 2006 में चन्द्रा देवी से शादी की जिनसे इनको 2 बच्चे है जिनका नाम कीर्ति यादव और रिसव यादव है

खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ, कमाई

खेसारी लाल यादव की कमाई की बात करे तो वो वर्तमान में एक फिल्म के लिए 30 से 40 लाख रुपये चार्ज करते है इसके अलावा गाने की बात करे तो खेसारी एक गाने के लिए 10 से 12 लाख रुपये लेते है इनकी कुल सम्पति 5 करोड से उपर की है एक इनकी नेटवर्थ वर्तमान में 10 करोड रुपये है।

खेसारी लाल यादव उम्र, लम्बाई वजन

उम्र 36 साल
लम्बाई5 फूट और 9 इन्च
वजन75 किलो
आखों का रगंकाला
बालो का रंग काला

QNA

खेसारी लाल का घर कितने करोड़ का है

खेसारी लाल यादव का गांव कहां है

खेसारी लाल यादव का पूरा नाम क्या है?

भोजपुरी में नंबर वन पर कौन है?

खेसारी लाल यादव की पत्नी कौन है?

खेसारी लाल यादव का पहला एल्बम कौन सा है?

खेसारी लाल यादव का जन्म कब हुआ था?

खेसारी लाल यादव का असली नाम क्या है?

भोजपुरी का सबसे सुंदर हीरो कौन है?

Read More

ज्योति सिंह, उम्र, पति, जीवनी २०२२

Pakhi Hegde | Height | Weight | Age | Husband | Family

Related Posts