अजय नागर उम्र, नेटवर्थ, परिवार, गर्लफ्रेंड | Carryminati Age | Net worth 2022 | Early Life | Family

carryminati (Ajay Nagar)  Age | net worth 2021 | Tweeter  | family | career
 


इंडिया के जाने-माने यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी अजय नागर जिन्हें हम कैरीमीनाटी के नाम से जानते हैं इनकी रोस्टिंग वीडियो टिक टॉक वर्सेस यूट्यूब को 1 दिन में 70 मिलियन बार देखा गया इस वीडियो पर 4 घंटे में 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए जोकि यूट्यूूब इंडिया सबसे जल्दी 5 मिलियन लाइक आनेे वाला  वीडियो बन गया
 carryminati यूट्यूब से सबसे ज्यादाा पैसा  कमाने  वाले यूट्यूबर मैं से एक हैं  इन्होंने अपने रैप सॉन्ग यलगार से करीब 50 lakh रुपए कमाए  

         Carryminati net worth 2021

    कैरीमीनाटी चैनल पर वर्तमान में 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जो कि इनका चैनल  यूट्यूब का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला इंडिविजुअल रोस्टिंग चैनल है 
    कैरीमीनाटी की कि नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 5 मिलियन डॉलर है अगर भारतीय रुपए में उसको देखा जाते करीब 35 करोड़  होती है कैरीमीनाटी अपने चैनल से महीने का 10 से 15 लाख रुपए कमाते हैं यूट्यूब के अलावा इनके इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 4 से 5 लाख रुपए चार्ज करते हैं 
     इनके चैनल पर टिक टॉक वर्सेस युटुब वीडियो के बाद इनके चैनल पर 4 दिन में 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ गए थे

                 Carryminati Age 


    12 जून 1999 में पैदा होने वाले कैरीमीनाटी उर्फ अजय नागर के वर्तमान उम्र 22 साल है

              Carryminati early life

    कैरीमीनाटी का जन्म 12 जून 1999 में फरीदाबाद में हुआ था इनके पिता का नाम विवेक नागर और माता का नाम सरिता नागर है कैरी का बचपन से ही वीडियो एडिटिंग का शौक था और इनका पढ़ाई में दिल नहीं लगता था
     जिस कारण उन्होंने 2016 में अपने इंटर बोर्ड एग्जाम का पेपर भी छोड़ दिया और पूरी तरह अपने चैनल में ही लग गए कैरी ने अपने आगे की पढ़ाई लॉन्ग डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से पूरी की     carry का एक  बड़ा भाई भी है जिनकाा नाम यश नागर है जो कि एक म्यूजिक निर्माता और निर्देशक हैं
     आपको बता दें कि यलगार सॉन्ग जो यूट्यूब पर इतना हिट हुआ था उसका निर्देशन भी यश  ने ही किया था

               Carryminati Career

     2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया इसका नाम शुरू में उन्होंने कैरी देओल रखा शुरू के 2 साल में कैरी के चैनल पर सिर्फ 100 सब्सक्राइबर हुए पर कैरी ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते गए फिर उनके 2018 में 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए 
    उन्होंने 2016 में अपने चैनल का नाम कैरीमिनाती रख दिया इनके ज्यादातर भेजो रोस्टिंग से संबंधित होती होती है इन्होंने भोजपुरी संगीत से लेकर बिग बॉस तक सभी को  roast किया है लोगों को इनका बेबाक बोलने का अंदाज बहुत पसंद आता है
     फिलहाल इनके चैनल पर 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और ये यूट्यूब इंडिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब व वाला इंडिविजुअल चैनल है 2020 में कैरी ने यूट्यूब पर टिक टॉक के बीच में चल रहे विवाद पर एक वीडियो बनाया जिसमें सबसे जल्दी चार मिनियन लाइक आए इसके अलावा इस वीडियो पर 1 दिन में 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया लेकिन वीडियो को यूट्यूब कमेंट्री गाइडलाइंस के डिलीट कर दिया
     इस वीडियो के बाद कैरी के चैनल पर कुछ ही दिनों में 10 मिलियन से ज्यादा naye स्क्राइब्स बढ़ गए
     कैरीमीनाटी का रोस्टिंग चैनल के अलावा कैरीलाइव नाम का चैनल भी चलाते हैं
     जिसमें वह अपनी gameplay ki वीडियो डालते हैं कैरीमीनाटी इंडिया के टॉप पब्जी प्लेयर में से एक हैं इसी चैनल पर वह लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं
    आर्टिकल पसंद आया तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

    Related Posts