सारा तेंदुलकर – सरा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहींं है पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेहद खूबसूरत बेटी हैं जो कि अपने पिता की तरह बेहद प्रसिद्ध है
वे देखने में किसी सुपरमॉडल से कम नहीं लगती हैं जिस कारण उनके लाखों की संख्या में चाहने वाले हैं सारा तेंदुलकर अक्सर सुर्खियों में किसी न किसी कारण से बनी रहती हैं
हाल ही में इनकी मेहंदी लगाकर खिंचवाई गई फोटो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुई थी, जिसके कारण लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कहीं सारा तेंदुलकर शादी तो नहीं करने वाली हैं लेकिन बाद में शासन मिलकर ने यह सब साफ कर दिया
सारा तेंदुलकर ने क्यों रचाई मेहंदी
सारा की मेहंदी वाली फोटो डालने के बाद काफी लोगों के मन में यह सवाल था कि कहीं सारा शादी तो नहीं करने वाली है लेकिन ऐसा नहीं है
सारा की चचेरी बहन की जल्दी शादी होने वाली है और उन्हीं की मेहंदी की रसम में सारा ने अपने हाथ में मेहंदी लगाई थी जिसे कारण फोटो तेजी से इंटरनेट में बादल हो गई
फोटो में लग रही थी सारा बेहद प्यारी
सरल मेहंदी लगाकर अपनी पोस्ट सोशल मीडिया में डालने के बाद उसी समय पर उस में हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट आ गए
और सारा को उनके फैंस की तरफ से बहुत सारा प्यार फोटो पर मिल रहा है सारा ने फोटो में स्काई ब्लू कलर के सूट पहना हुआ है जिसमें सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
जल्दी रखने वाली है मॉडलिंग में कदम
सारा तेंदुलकर देखने में वैसे भी किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं लेकिन को जल्द ही मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाने वाली है सूत्र के माने तो जल्द ही सारा तेंदुलकर हमें मॉडलिंग करती हुई नजर आएंगी, फिलहाल सारा तेंदुलकर की तरफ से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है
Read more
रियल लाइफ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु