रितिक रोशन बेटा ‘हिरदान रोशन’ और ‘हरेन रोशन’ | घर, शरीर, फिल्म, बाल ,रितिक रोशन की जीवनी 2022

 रितिक रोशन बेटा ‘हिरदान रोशन’ और ‘हरेन रोशन’ |  घर, शरीर, फिल्म, बाल ,रितिक रोशन की जीवनी 2022   (Hritik roshan son, house, body, movie)

रितिक रोशन बालीवुड के जाने माने अभिनेता और डासर है इन्हे अपने बेहतरीन लुक और बाडी के लिए बालीवुड के ग्रीक गाड की उपाधि प्राप्त है वर्तमान में ये बालीवुड के सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं में से एक है। इन्होने अपने करियर में 4 बार बेस्ट ऐक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है। 2012 में फोब्र्स इडिया के सेलिब्र्रटी 100 में 20 स्थान पर थे
बालीवुड अपनी करियर की शुरुवात 1980 में बाल कलाकार के रुप में की और इनको पहला लीड रोल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है में मिला जहा पर इन्होने अपने डास और एक्टिग से सभी को प्रभावित किया और इस फिल्म के लिए इन्होने बेस्ट ऐक्टर का डेब्यू अवार्ड भी जीता 2000 मे इन्होने सुजैन खान से शादी की जिससे इन्हे दो बेटे हिरदान रोशन और हरेन रोशन है। 

 
 
 
 

रितिक रोशन प्रारिम्भक जीवन 

रितिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 में बाम्बे के जाने माने घराने में हुआ इनके पिता राकेश रोशन बालीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक, अभिनेता है तथा इनकी माता पिंकी बालीवुड के जाने माने  निर्माता निर्देशक जे ओम प्रकाश की बेटी है। रितिक ने अपनी शुरुवाती शिक्षा बाम्बे स्काटिश स्कूल से पुरी की और अपनी आगे की पढाई के लिए अबरोड चल गये .

   रितिक रोशन करियर

रितिक रोशन ने अपने कैरियर कि सुरूवात 2000 में अयी फिल्म कहो ना प्यार से की जहां पर रितिक में डबल रोल निभाया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी साबित हुए फिल्म के लिए रितिक को बेस्ट डेब्यू एक्टर और बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड दोनों साथ में मिला ,
फिर इन्होंने मिशन कश्मीर, फिजा, मुझसे दोस्ती करोगे , आप मुझे अच्छे लगने लगे, जैसे फिल्मों में काम किया जहां इनको jyda  सफलता नहीं मिली
इनको असली सफलता कोई मिल गया फिल्म से मिली जहां पर इनके एक्टिंग की जमकर तारीफ हुए और इनको परफेक्ट एक्टर भी कहा गया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करी , इस फिल्म के लिए एक बार फिर रितिक को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला, ये फिल्म इंडिया की पहली फिल्म थी जो विज्ञान पर आधारित थी, फिर इस फिल्म का अगला भाग 2006 में कृश्श के रूप में आया और इससे भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया ये  बॉलीवुड में पहली सफल सुपर हीरो फिल्म है ,
इसी साल रितिक ने धूम 2 में विलन के किरदार में नजर आए जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया फिल्म में रितिक रोशन के ग्रीक गॉड लुक की काफी तारीफ हुई  ये फिल्म भी साल कि एक बड़ी हिट साबित हुई
इसके बाद रितिक ने जोधा अखबर, ज़िन्दगी ना मिलेज्ञी दोबारा, अग्निपथ, कृश् 3, बंग बंग, सुपर 30 जैसे बड़ी हिट फिल्म दी अपने कैरियर में उनकी आखी फिल्म थी वार जोकि साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी
वर्तमान में रितिक अपने आने वाली फिल्म विकर्म वेदा की शूटिंग में व्यस्त है को 2022 में रिलीज होगी

 ऋतिक रोशन की पत्नी

रितिक रोशन ने 2000 में अपनी लंबे समय से रही गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी की थी फिर दोनों ने 2013 में आपसी मतभेद के कारण एक दूसरे से तलाक ले लिया

अर्जुन कपूर एज | लंबाई |  करियर |  गर्लफ्रेंड , अर्जून कपूर जीवनी  2022

 रितिक रोशन के बच्चे

रितिक रोशन और सुजैन खान के दो बच्चे हैं हिरदान रोशन our  हरेन रोशन है

   रितिक रोशन की उम्र

रितिक रोशन की वर्तमान उम्र 48 साल है

रितिक रोशन की लंबाई

 
रितिक रोशन की लंबाई की बात करें तो वह करीब 5 फुट और 11 इंच है

Related Posts