काजल अग्रवाल बायोग्राफी इन हिंदी kajal aggarwal age | marriage photo | height | wiki | Husband | pregnant

kajal aggarwal age | marriage photo | height | wiki | Husband | Affairs| family |  काजल अग्रवाल बायोग्राफी इन हिंदी 

काजल अगरवाल तेलुगू और तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं मगधीरा, सरदार गब्बर सिंह, आर्य 2, Mr perfect, और बिजनेसमैन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी काजल अग्रवाल वर्तमान में साउथ की टॉप पर अभिनेत्री हैं
 इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में बॉलीवुड की फिल्म क्यों हो गया ना से की थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड को छोड़कर साउथ फिल्मों की तरफ रुख कर लिया उन्होंने अपने अपने साउथ फिल्मी करियर  मैं चार बार बेस्ट एक्ट्रेस का  अवॉर्ड जीता ऐसा करने वाली साउथ की एकमात्र अभिनेत्री हैं

         शुरुआती जीवन, परिवार, शिक्षा (early life, family, education)

काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 में पंजाब में हुआ था इनके पिता विनय अग्रवाल मुंबई के जाने-माने वस्त्र उद्योग व्यापारी हैं इनकी माता सुमन अग्रवाल पैसे से स्वीट मेकर हैं काजल अग्रवाल की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम निशा अग्रवाल है
 काजल अग्रवाल की शुरुआती शिक्षा सेंट एनी हाई स्कूल मैं पूरी की उसके बाद इन्होंने अपनी रिजर्वेशन पूरा करने के लिए जय हिंद कॉलेज एडमिशन करवाया जहां पर इन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की |

       अर्श से फर्श कर तक का सफर  (Career)

  • कॉलेज के दिनों में काजल अग्रवाल पढ़ाई के साथ-साथ कई सारे टीवी ऐड में काम भी किया करती थी जिसके चलते 2004 में इनको बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला फिल्म का नाम था क्यों हो गया ना, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खाास नहीं रही,
  •  इस फिल्म मैं इनकी अभिनय से प्रभावित होकर तमिल डायरेक्टर भरतराज ने इनको अपनी अगली फिल्म मैं काम करने का मौका मिला यह फिल्म काजल अग्रवाल की तमिल डेब्यू फिल्म थी फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म मैं काजल अगवानी की एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई जिसके चलते इनको जल्द ही तेलुगु फिल्म में भी डेब्यू करने का मौका मिला फिल्म का नाम था लक्ष्मी कल्याणम, यह फिल्म भी बॉक्सस ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही,
  • काजल अग्रवाल को असली सफलता 20११ रिलीज हुई फिल्म  मगधीरा से मिली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म में इनके साथ राम चरण तेजा भी थे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े और एक बड़ी सफलता हासिल की इसके लिए काजल अग्रवाल को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला फिल्म का डायरेक्शन बाहुबली के निर्देशक आर एस राज मौली द्वारा किया गया था
  • इसी बात का काजल अग्रवाल ने  मिस्टर परफेक्ट, आर्य 2 ,राम , गणेश जस्ट गणेश,  2011 में इन्हें एक बार फिर मिस्टर परफेक्ट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त किया और वर्तमान में काजल अग्रवाल तेलुगु और तमिल सिनेमा की टॉप पैड अभिनेत्री में से एक हैं 
  • 2017 में काजल अग्रवाल ने एक बार फिर बालीवुड में अपनी एन्ट्री की फिल्म का नाम था सिंघम जो बाक्स आफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई फिल्म के लिए काजल को बेस्ट ऐक्ट्रेस डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ
  • वर्तमान में काजल अग्रवाल को दो अपकमिग फिल्में है जिनमें आचार्य और सिनामिका जैसी बडी फिट फिल्में है।

काजल अग्रवाल  लम्बाई  ( Kajal Aggerwal Height ) 

      काजल अग्रवाल की  लम्बाई वर्तमान 5 फुट और 5 इन्च है ये साउथ की दुसरी सबसे लम्बी हिराईन है।

                 काजल अग्रवाल की उम्र ( Kajal Aggerwal Age)

        काजल अग्रवाल की उम्र वर्तमान में  36 साल है। 

काजल अग्रवाल के पति  (Kajal Aggerwal Husband)

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 में मुम्बई के जाने माने बिजनेसमेन और डारेक्टर गौमत किल्चू से शादी की दोनो ने एक दुसरे का 3 साल तक डेट किया

काजल अग्रवाल बेबी   ( Kajal  Aggerwal pregnant)

काजल अग्रवाल ने हाली मे अपनी गर्भवती होने की बातों को सच बताया है और हाली में एक पार्टी के दौरान उनका बेबी बम्ब साफ साफ दिख रहा था

Related Posts